Breaking News: Neeraj Chopra चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर

0
485
Breaking News Neeraj Chopra ruled out of Commonwealth Games due to injury Sports Breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के गोल्ड मैडल के सबसे बड़े दावेदार जेवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा को दो दिन पहले वर्ल्थ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चोट लग गई थी। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने इसकी जानकारी दी। फाइनल इवेंट में नीरज अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे। उसी समय इस बात की चर्चा जोर पकड़ गई थी कि नीरज की चोट कितनी गंभीर है। लेकिन अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है, जिसने भारतीय खेलप्रेमियों को करारा झटका दिया है।

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में इतिहास रचते हुए शनिवार को रजत पदक हासिल किया था। अब नीरज ऐसे पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी हो गए हैं, जिसने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई पदक जीता है। नीरज थोड़े ही अंतर से गोल्ड मैडल चूक गए। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर की दूरी तक जेवलिन फेंका था। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा और इसी के दम पर उन्होंने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया।

Commonwealth Games: बर्मिंघम पहुंची Team India, 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार 1983 में किया गया था। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत के पास एक भी गोल्ड मेडल नहीं है। Neeraj Chopra से पहले कोई भारतीय पुरुष एथलीट इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत सका था।। भारत के लिए एकमात्र मेडल अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में जीता था। उन्हें लॉन्ग जंप में कांस्य पदक मिला था।

सुप्रीम कोर्ट ने MS Dhoni को थमाया नोटिस, 150 करोड़ रुपये की वसूली का मामला

फाइनल में 12 खिलाड़ी

चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में 24 साल के नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे। सभी को दो ग्रुप में बांटा गया था। Neeraj Chopra पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई। नीरज और रोहित सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here