World Cup 2023: आज दूसरा सेमीफाइनल, ‘चोकर्स’ साबित होगी द. अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया के सामने दिखाएगी दम!

0
116
World Cup 2023 aus vs sa 2nd semifinal, decider knockout today, updates and records, weather conditions and playing xi
Advertisement

कोलकाता। World Cup 2023 में आज दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने विश्व कप के सेमीफाइनल में उतरेगी। अफ्रीकी टीम का इरादा अतीत में अंतिम चार मुकाबलों में हार के बाद की कड़वी यादों और अपने पर लगे ‘चोकर्स’ के ठप्पे को मिटाने का होगा। वहीं बड़े मुकाबले जीतने की आदी ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर उसके जख्मों पर नमक छिडक़ना चाहेगी। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

World Cup 2023 में टॉप पर ‘किंग कोहली और शानदार शमी’, दूर-दूर तक मुकाबला नहीं

द. अफ्रीका को इन तीन खिलाडिय़ों से रहना होगा सावधान

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 9 मैचों में अब तक 55 के औसत से 499 रन बनाए हैं। वह 2 शतक और 2 पचासा भी जड़ चुके हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका को उनसे सावधान रहना होगा। हालांकि, वर्ल्ड कप का दसवां मैच इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया था। वॉर्नर उस मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं मैक्सवेल भी शानदार फॉर्म में हैं। अब तक 7 मैचों में वह 397 रन ठोक चुके हैं। साउथ अफ्रीका की टीम मिडिल ऑर्डर में मैक्सवेल को जल्दी आउट करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के फिरकी स्पिनर एडम जाम्पा से भी अफ्रीकी टीम को सावधान रहना होगा।

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में खत्म हुआ ‘बाबर युग’, शाहीन अफरीदी और शान मसूद नए कप्तान; अब आगे क्या!

क्या मैच के दिन कोलकाता में होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के दिन बारिश नहीं होगी। हालांकि, इडेन गार्डेन्स में थोड़े बहुत बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। वहीं, आज कोलकाता का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

World Cup 2023: शमी के 7 विकेट, कोहली का 50वां शतक और फाइनल में भारत

इडेन गार्डेन्स की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज

आंकड़े बताते हैं कि इडेन गार्डेन्स की पिच पर खूब रन बनते हैं। इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान होता है। वहीं, इडेन गार्डेन्स की पिच पर गेंदबाजों के लिए रन रोकता चुनौतीपूर्ण होता है। इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। टीमें इडेन गार्डेन्स में रनों का पीछा करना पसंद करती है। हालांकि, इस विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद जरूर रहती है। ऐसे में यह देखना भी रोचक होगा कि World Cup 2023 के आज के अहम सेमीफाइनल में टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला लेती है।

Virat Kohli ने जड़ा वनडे में 50वां शतक, वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी ठोका

World Cup 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

द. अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यॉन्सेन, गैराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here