IND W vs AUS W: टेस्ट में जीत फिर वनडे में करारी हार, आज से भारतीय महिलाओं के सामने टी20 की चुनौती

0
80
IND W vs AUS W 1st t20 today, Indian women to face aussie challenge, updates and records, pitch report, playing xi

मुंबई। IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के बाद अब आज डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में  तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट मैच में जीत और वनडे सीरीज क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए तैयार नजर आ रही है। दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए उत्सुक होंगी। जहां टीम इंडिया पिछले सीरीज के बाद लय हासिल करने के लिए उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।

IND vs SA: WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँचा भारत, रोहित केपटाउन टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान

सीमित ओवर्स में भारत को प्रदर्शन सुधारने की जरूरत

भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच जीते लेकिन सीमित ओवरों की क्रिकेट में अभी टीम को काफी कुछ करने की जरूरत है। IND W vs AUS W टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा था और उसे तीन रन से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट पर 338 रन के जवाब में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम 148 रन पर आउट हो गई। जहां तक पहले वनडे की बात है तो उसमें गेंदबाज नहीं चल पाए थे। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत की फॉर्म भी चिंता का विषय है।

IND vs SA: केपटाउन की किंग बनी टीम इंडिया, अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर बदल दिया क्रिकेट का इतिहास

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव

जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अन्य प्रमुख बल्लेबाज नहीं चल पाए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लगातार अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रही है। मंधाना के साथ वनडे श्रृंखला में यास्तिका भटिया ने पारी का आगाज किया था। यह देखना होगा कि IND W vs AUS W टी20 सीरीज में टीम प्रबंधन भाटिया पर भरोसा बनाए रखता है या फिर उनकी जगह शेफाली वर्मा को मौका देता है। इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों फोएबे लिचफील्ड और ताहलिया मैकग्रा जीने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारतीय गेंदबाजों के लिए उनको रोकना चुनौती होगी।

AUS vs PAK: खराब रोशनी-बारिश ने रोका दूसरे दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/2

गेंदबाजों की मददगार हो सकती है डीवाई पाटिल की पिच

भारत की तरफ से नई गेंद संभालने वाली रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर को वानखेड़े की पिच से खास सहयोग नहीं मिला। लेकिन IND W vs AUS W टी20 सीरीज में डीवाई पाटिल स्टेडियम की नई पिच से उन्हें मदद मिलने की उम्मीद रहेगी। जहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है तो उसने भारत से एकमात्र टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की है। उसकी तरफ से वनडे श्रृंखला में लिचफील्ड ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया। भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी टी20 विश्व कप के लिहाज से यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है।

Suryakumar Yadav आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित, इन तीन खिलाड़ियों से मुकाबला

मैदान पर गलतियों को कम करना होगा: हरमनप्रीत

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने IND W vs AUS W पहले टी20 मैच से पहले कहा कि भारत को प्रदर्शन में सुधार के लिए मैदान पर गलतियों को कम करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि हमें अच्छी टीम (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के खिलाफ खेलने और उनके खिलाफ खुद को परखने का मौका मिल रहा है। अगर हम दिन-ब-दिन गलतियां कम करने में सफल रहे, तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।’ अपनी खुद की फॉर्म पर उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छी शुरुआत मिल रही है, लेकिन मैं उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रही हूं। मुझे लगता है कि किस्मत भी अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि मैं कई बार अजीब तरीके से आउट हुई।’

Doping: ऋषभ पंत-ईशान किशन सहित 8 क्रिकेटर नाडा के रडार पर, कुल 169 एथलीट सूची में शामिल

IND W vs AUS W पहले टी20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, सैका इशाक, रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, एलिसा हीली (कप्तान), एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट्ट, एशले किंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here