नई दिल्ली। West Indies और Bangladesh के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64.2 ओवर में 234 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज ने अपनी पहली पारी में 408 रनों का विशाल स्कोर बनाकर 172 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद बंग्लादेश दूसरी पारी में सिर्फ 186 रन बना सकी। जीत के लिए मिले 13 रनों के आसान लक्ष्य को वेस्ट इंडीज ने बिना कोई विकेट खोए हांसिल कर लिया। वेस्ट इंडीज दौरे पर गई बंग्लादेश की टीम को वहां 2 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है।
IND vs IRE T20: आज सीरीज फतह करना चाहेंगे हार्दिक, मैच पर ये संकट मंडराया
पहली पारी में नहीं होने दी साजेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं होने दी। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 70 गेंदों में सर्वाधिक 53 रन बनाए। वहीं, ओपनर तमीम इकबाल ने 46 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों को छोडकऱ कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। West Indies की ओर से अल्जारी जोसफ और जेयडन सील्स ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा एंडरसन फिलिप और कायले मेयरस् ने 2-2 विकेट हांसिल किए।।
ENG vs NZ 3rd Test: England ने 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा, न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया
मेयर्स के शतक से मिली बढ़त
West Indies के बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को 172 रनों की बढ़त दिलाई। टीम के ओपनर जॉन कैम्पबेल और कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन की शतकीय साझेदारी की। जॉन ने 79 गेंदों में 45 रन तथा ब्रेथवेट ने 107 गेंदों में 51 रन बनाए। इस साझेदारी के बाद टीम ने मात्र 32 रनों की भीतर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए।
Archery World Cup 2022 Paris : भारतीय महिला रिकर्व टीम को रजत, फाइनल में चीनी ताइपे से हारे
5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ब्लैकवुड और कायले मेयर्स ने 208 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुसीबत से निकाला। ब्लैकवुड ने 141 गेंदों पर 40 तथा मेयर्स ने 208 गेंदों पर 146 रन बनाए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। बांग्लादेश की ओर से खलिद अहमद ने 31.3 ओवर में 106 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मेहंदी हसन ने 3 विकेट तथा शोरिफुल इसलाम ने 2 विकेट हांसिल किए।
कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स: धनलक्ष्मी सेकर को स्वर्ण, दुती चंद ने जीता कांस्य
दूसरी पारी में फीकी पड़ी बल्लेबाजी
पहली पारी में 172 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे बंग्लादेशी बल्लेबाजों ने अपने 4 विकेट तो मात्र 57 रन पर ही गंवा दिए थे। अपनी दूसरी पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 186 रनों पर ही सिमट गई। टीम की ओर से शंटो ने 91 गेंदों में 42 रन बनाए और शुरुल हसन ने 50 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को पारी की हार से बचाया। वेस्ट इंडीज की ओर से कीमार रोच, अल्जारी जोसफ और जेयडन सील्स ने 3-3 विकेट झटके। 13 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी West Indies ने बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल की।