T20 World Cup: फाइनल में एंट्री के लिए टीम इंडिया को सुपर 8 में करना होगा क्लीन स्वीप

0
262
T20 World Cup 2024 To enter the final, Team India will have to make a clean sweep in Super 8

एंटीगुआ। T20 World Cup के सुपर 8 राउंड में टीम इंडिया एक मुकाबला जीत चुकी है और दूसरा मैच आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी लेकिन अगर फाइनल में पहुंचना है तो अब सुपर 8 के तीनों मुकाबले जीतना बेहद जरूरी हो गया है।

T20 World Cup: सुपर 8 में आज भारत vs बांग्लादेश, मैच पर बारिश का खतरा

दरअसल, वेदर डिपार्टमेंट की मानें तो T20 World Cup के सेमीफाइनल मुकाबलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंची तो उसे 27 जून को गुयाना में मैच खेलना है। मैच के दिन वहां भारी बारिश की संभावना है। इस सेमीफाइनल मैच का कोई रिजर्व डे भी नहीं है। ऐसे में यदि यह सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो ग्रुप में सभी मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। यही कारण है कि भारत को अगर फाइनल तक का सफर सेफ रखना है तो उसे सुपर-8 के अगले दोनों मुकाबले भी जीतने होंगे।

T20 World Cup: शाई होप के धमाकों में उड़ा अमेरिका, वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से रौंदा

अभी ग्रुप-1 में नंबर-2 पर है भारत

भारत ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था। बड़ी जीत से टीम इंडिया ने अपना रन रेट तो 2.35 कर लिया, लेकिन टीम ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को डीएलएस के तहत 28 रन से हराया। टीम की जीत का अंतर से भारत से कम रहा, लेकिन डीएलएस के कारण रन रेट बेहतर हो गया। ऑस्ट्रेलिया 2.47 का रन रेट लेकर टेबल में पहले नंबर पर है।

T20 World Cup: ऐसे छीनी साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के हाथ से जीत

भारत का दूसरा मैच आज बांग्लादेश से एंटीगुआ में रात 8 बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश से भारत ने 13 टी-20 खेले, 12 जीते और महज एक गंवाया। यानी आज भारत सुपर-8 में लगातार दूसरा मैच जीत सकता है। इस जीत से टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, कंगारू टीम दूसरा मैच रविवार सुबह 6 बजे से है। इसे बड़े अंतर से जीतकर वह फिर से टॉप पर आ सकती है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 31 टी-20 खेले, 19 जीते और 11 गंवाया।

T20 World Cup: सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, डकवर्थ लुईस नियम से हारा बांग्लादेश

बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया को हराया तो टॉप करेगा भारत

T20 World Cup सुपर-8 में 2 मैच जीतकर भी भारत सेमीफाइनल में जगह बना सकता है, क्योंकि इस कंडीशन में बांग्लादेश 2 मैच हार जाएगा और ऑस्ट्रेलिया ने भी कल अपना दूसरा मैच जीत लिया तो अफगानिस्तान की भी दूसरी ही हार होगी। यानी बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगी, क्योंकि वह दोनों आखिरी मैच जीतकर भी 4 पॉइंट्स तक नहीं पहुंच पाएंगी। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के 4-4 पॉइंट्स हो जाएंगे।
सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारत और ऑस्ट्रेलिया 24 जून को सेंट लूसिया में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। अभी की कंडीशन को देखें तो दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतने के बाद यह मैच खेलेंगी। यानी जो भी टीम सेंट लूसिया में जीतेगी, वह ग्रुप-1 में पहले नंबर पर फिनिश करेगी। वहीं, हारने वाली टीम दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।

Suryakumar Yadav ने टी20 क्रिकेट में किया विराट कोहली का रिकॉर्ड बराबर

दोनों ग्रुप टॉपर खेलेंगी सेमीफाइनल

सुपर-8 में आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। वहीं ग्रुप-2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अमेरिका हैं। दोनों ही ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 स्थानों पर रहने वाली टीमें T20 World Cup सेमीफाइनल खेलेंगी। एक सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की टॉपर टीम का सामना ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-2 में पहले नंबर पर रहने वाली टीम का सामना ग्रुप-1 में दूसरे नंबर की टीम से होगा।

IND vs AFG : भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से धोया, सुपर 8 में पहली जीत

भारत का सेमीफाइनल गुयाना में, यहां तेज बारिश के आसार

आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले ही तय कर दिया था कि भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचा तो मुकाबला गुयाना में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 27 जून को रात 8 बजे शुरू होगा। इसके लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है, क्योंकि वेस्टइंडीज के समय के हिसाब से मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।

अगर भारत के सेमीफाइनल में बारिश हुई तो 250 मिनट यानी 4 घंटे, 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा। इसमें दोनों टीमों के बीच अगर 10-10 ओवर का खेल भी संभव नहीं हो सका तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। इस कंडीशन में सुपर-8 ग्रुप की टॉपर टीम फाइनल खेलेगी।

गुयाना में 27 जून को बारिश के 70 फीसदी आसार हैं, यानी भारत को सेमीफाइनल में अपनी स्थिति मजबूत करनी है तो टीम को ग्रुप-1 में तीनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर फिनिश करना ही होगा। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया या बांग्लादेश से हारकर दूसरे नंबर पर रही तो और इस सिचुएशन में सेमीफाइनल रद्द हुआ तो भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here