सेंट लूसिया। T20 World Cup के सुपर 8 में इंग्लैंड ने धमाकेदार आगाज किया है। लीग राउंड में बाहर होने की कगार पर पहुंची इंग्लैंड ने सुपर 8 में पलटवार करते हुए मेजबान वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से रौंद दिया। इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 181 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड ने महज 17.3 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए ओपनर फिलिप सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 87 रनों की और जॉनी बेयरस्टो ने 26 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली।
A dominant win by England in St Lucia 🙌#T20WorldCup | #ENGvWI | 📝 https://t.co/ZPtfyLT7PY pic.twitter.com/u5LpgzhNTy
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 20, 2024
इंग्लैंड को दूसरा झटका 84 रनों के स्कोर पर ही लग गया था और लग रहा था कि मैच रोमांचक होगा। लेकिन इसके बाद साल्ट और बेयरस्टो ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच को वेस्टइंडीज की पकड़ से बाहर ले गए। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के लिए तीसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रनों की साझेदारी की।
T20 World Cup सुपर 8 में दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीता, अमेरिका ने दिल
इंग्लैंड की शानदार शुरूआत
181 रनों के लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की। टीम को सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। फिलिप सॉल्ट और जोस बटलर ने शुरुआती छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के टीम का स्कोर 58 रनों तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट के लिए तरस कर रह गए। इंग्लैंड को पहला झटका रॉस्टन चेज ने दिया। उन्होंने कप्तान जोस बटलर को 67 रन के स्कोर पर आउट किया। बटलर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए मोईन अली उतरे। इंग्लैंड को दूसरा झटका मोईन अली के रूप में लगा। उन्हें रसेल ने आउट किया। वह सिर्फ 13 रन बना सके। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 102/2 था।
Phil Salt brings up his @MyIndusIndBank milestone moment in 38 balls.#Cricket #CricketReels #T20WorldCup pic.twitter.com/fVCud9uaPz
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 20, 2024
इंग्लैंड को मिला 181 रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने T20 World Cup 2024 के दूसरे सुपर-8 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 181 रन का टारगेट मिला। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था। वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स 38, रोवमेन पॉवेल 36, निकोलस पूरन 36 और शेरफेन रदरफोर्ड नाबाद 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ब्रैंडन किंग 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला।
Kane Williamson ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, T20 World Cup में टीम का खराब प्रदर्शन
England have won the toss in St Lucia and will bowl first against West Indies.#T20WorldCup | #ENGvWI | 📝 https://t.co/pnswFeTIpo pic.twitter.com/87TfViaOgc
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 20, 2024
T20 World Cup : दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज : रोवमेन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।