SL vs IRE 2nd Test: जयसूर्या ने रचा इतिहास, Sri Lanka ने आयरलैंड को पारी और 10 रन से हराया

0
200
SL vs IRE 2nd Test Jayasuriya created history, Sri Lanka beat Ireland by an innings and 10 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Sri Lanka और आयरलैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को पारी और 10 रन से हरा दिया है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 145.3 ओवर में ऑलआउट खोकर 492 रन बनाए थे। जवाब में Sri Lanka की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए अपनी पहली पारी में 151 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 704 रन का विशाल स्कोर बना दिया। दूसरी पारी में 212 रन की लीड़ का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 77.3 ओवर में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी जीत के साथ श्रीलंका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से करारी शिकस्त दी।

Badminton Asia Championship: सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, श्रीकांत हुए बाहर

स्टर्लिंग और कैम्फर की शतकीय पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने अपने 3 विकेट जेम्स मैककोलम, पीटर मूर और हैरी टेक्टर के रूप में सिर्फ 89 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलकर 266 गेंदों में 143 रन की साझेदारी की। बालबर्नी ने 163 गेंदों में 195 रन तथा पॉल स्टर्लिंग ने 181 गेंदों में 103 रन बनाए। वहीं, लॉर्कन टक्कर ने 106 गेेंदों में 80 रन तथा कर्टिस कैम्फर ने 229 गेंदों में 111 रन बनाए। Sri Lanka की ओेर से प्रभात जयसूर्या ने 58.3 ओवर में 174 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा विश्व फर्नेन्डो और असिथो फर्नेन्डो ने 2-2 विकेट चटकाए।

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में मिली 500वीं जीत

मधुष्का और मेंडिस ने जड़े दोहरे शतक

492 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे Sri Lanka के बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारी खेली। टीम की ओपनिंग जोड़ी निशान मधुष्का और दिमुथ करुणरत्ने ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 292 गेंदों में 228 रन की लंबी साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। कप्तान करुणारत्ने ने 133 गेंदों में 115 रन बनाए। वहीं, 23 वर्षीय मधुष्का ने 339 गेंदों में 205 रन बनाकर अपने करिअर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस ने 291 गेंदों में 245 रन तथा एंजीलो मेथ्यूज ने 114 गेंदों में 100 रन बनाए। आयरलैंड के लिए ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्राइन और कर्टिस कैम्फर ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

IPL 2023: आज पंजाब और लखनऊ में कांटे का मुकाबला, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी LSG

श्रींलंकाई गेंदबाजों ने का घातक प्रदर्शन

अपनी दूसरी पारी में लीड को पूरा कर Sri Lanka को टारगेट देने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाज इस लीड तक पहुँचने से पहले ही श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे ढ़ेर हो गए। टीम की ओर से हैरी टैक्टर ने 189 गेंदों में 85 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी 101 गेंदों में 46 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूक गए। श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने 27 ओवर में 64 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा असिथा फर्नेन्डो ने 3 विकेट तथा प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट प्राप्त किए।

IPL 2023: हार के बाद चेन्नई को डबल नुकसान, राजस्थान फिर शीर्ष पर; CSK दो पायदान गिरा

जयसूर्या ने बनाया रचा इतिहास

आयरलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 17 विकेट चटकाने के बाद आज Sri Lanka के प्रभात जयसूर्या ने नया किर्तिमान स्थपित किया है। वे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर और इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम रिचर्डसन के साथ 7 मैचों में 50 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है। फिलेंडर ने नवंबर 2011 में डेब्यू करने के बाद अपने 7वें टेस्ट में 50 विकेट झटके थे, जबकि रिचर्डसन ने भी 7 टेस्ट मैचों में 50 विकेट निकाले, लेकिन उन्हें 1896 में यह उपलब्धि हासिल करने में डेब्यू के बाद करीब तीन साल का समय लगा था। वहीं, प्रभात ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट डेब्यू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here