SL vs AFG: लय में लौटी श्रीलंका, दूसरे वन डे में अफगानिस्तान को 132 रनों से रौंदा

0
308
SL vs AFG 2nd odi srilanka beat Afghanistan by 132 runs, series equals by 1-1
Advertisement

कोलंबो। SL vs AFG: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने दमदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान को 132 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 323 रन बनाए। 324 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान की टीम 42.1 ओवर में 191 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की इस जीत में धनंजय डी सिल्वा और हसरंगा हीरो रहे। डी सिल्वा और हसरंगा ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया।

ENG vs IRE: बेन स्टोक्स ने कुछ नहीं करके बनाया रिकॉर्ड, 146 साल में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

श्रीलंकाई बल्लेबाज और गेंदबाज रंग में आए

SL vs AFG इस मैच में पहले बल्ले से डिसिल्वा (24 गेंद में नाबाद 29) और हसरंगा (12 गेंद में नाबाद 29) ने ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद अपनी फिरकी में फंसा कर अफगानिस्तान के तीन-तीन विकेट चटकाये। श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (78) और दिमुथ करुणारत्ने (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर अफगानिस्तान के सामने एक बड़ा स्कोर रखा। श्रीलंका की यह रन के लिहाज से यह अफगानिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है। इस जीत से टीम सीरीज के शुरुआती मैच में मिली छह विकेट की शिकस्त की निराशा को कम करने में सफल रही।

Ruturaj Gaikwad ने उत्कर्षा संग लिए सात फेरे, शेयर की तस्वीरें

अफगानिस्तान के लिए जदरान और शाहिदी ने जमाए अर्धशतक

अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान (54) और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (57) ने अर्धशतक जमाया लेकिन इन दोनों के अलावा सिर्फ रहमत शाह (36) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (28) की दहाई के आंकड़े में रन बना सके। SL vs AFG मैच में टीम ने 45 रन के अंदर आखिरी आठ विकेट गंवा दिए। मैन ऑफ द मैच डिसिल्वा ने 10 ओवर में 39 रन देकर तीन जबकि हसरंगा ने नौ ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दुश्मांता चमीरा ने दो तो वहीं महीश तीक्षणा और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिए।

PAK vs SL: भारत-श्रीलंका की दोस्ती से भडक़ा पाकिस्तान, सीरीज खेलने से किया इंकार

ऐसे हारी अफगानिस्तान

इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही रन चेज में बैकफुट पर नजर आई। चमीरा ने खतरनाक रहमानुल्ला गुरबाज (दो रन) को आउट कर बड़ा झटका दिया। इब्राहिम ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रहमत के साथ 51 जबकि हश्मतुल्लाह के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर मैच में टीम को बनाए रखा। लेकिन अंत में उनकी ओर से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। SL vs AFG सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतती है वो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here