PAK vs SL 2nd Test: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, Sri Lanka ने दी करारी शिकस्त

0
334
PAK vs SL 2nd Test Pakistan's humiliating defeat, Sri Lanka defeated by a record 246 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Sri Lanka और पाकिस्तान के बीच खेले जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड 246 रन से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई है।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 103 ओवर में 378 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 88.1 ओवर में सिर्फ 231 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में 147 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 91.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 360 रन बनाए। 505 रन के असाधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 77 ओवर में 261 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

IND vs WI T20: पहला मुकाबला आज, पाक का ये रिकॉर्ड तोड़ सकता है भारत, ये हो सकती है प्लेइंग 11

पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों का जलवा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम के ओपनर ओशाडा फर्नेनडो और कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने पहले ही विकेट के लिए 123 गेंदों में 92 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। ओशाडा ने 70 गेंदों में 50 रन तथा करूणारत्ने ने 90 गेंदों में 40 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज ने दिनेश चंडीमल के साथ मिलकर 115 गेंदों में 75 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज ने 106 गेंदों में 42 रन तथा दिनेश ने 137 गेंदों में सर्वाधिक 80 रन बनाए। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निरोशन डिकवेला ने भी 54 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नासीम शाह और यासिर शाह ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट तथा नौमान अली ने 1 विकेट लिया।

Commonwealth Games 2022 : ये है भारत का पहले दिन का शिड्यूल, आज 16 गोल्ड दांव पर

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

378 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पारी की दूसरी ही गेंद पर ओपनर अब्दुल्ला शफीक का विकेट गंवा दिया था। पूरी टीम में से केवल दो ही बल्लेबाज 30 रन का आंकडा पार कर पाए। टीम की ओर से सलमान ने 126 गेंदों में सर्वाधिक 62 रन बनाए। वहीं, इमाम-उल-हक ने 54 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। Sri Lanka की ओर से रमेश मेंडिस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 21.1 ओवर में मात्र 47 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा प्रभाथ जयसुर्या ने 3 विकेट लिए।

Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों का रंगारंग आगाज, सिंधु और मनप्रीत ने थामा तिरंगा

धनंजय के शतक से मजबूत हुआ Sri Lanka

147 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी Sri Lanka का टॉप ऑर्डर इस बार कुछ खास कमाल नहीं कर सका। टीम ने 5 विकेट 117 रन के अंदर ही गंवा दिये थे। इसके बाद कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर 184 गेंदों में 126 रन साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। करूणारत्ने ने 105 गेंदों में 61 रन बनाए।

कप्तान करूणारत्ने के आउट होने़ के बाद धनंजय ने रमेश मेंडिस के साथ मिलकर 101 गेंदों में 82 रन की साझेदारी कर टीम को 360 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। धनंजय ने 171 गेंदों में 109 की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रमेश ने धनंजय का अच्छा साथ देते हुए 54 गेंदों में 45 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, यासिर शाह, नौमान अली और आघा सलमान ने 1-1 विकेट हांसिल किया।

Chess Olympiad: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, पाक ने नाम वापस लिया

श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे बेबस पाकिस्तानी

507 रन के बेहद विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के बल्लेबाज Sri Lanka के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए। सिर्फ बाबर आजम ही श्रीलंकाई गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर पाए। बाबर ने 81 रन बनाए। वहीं, ओपनर इमाम-उल-हक ने 90 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने 32 ओवर में 117 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, रमेश मेंडिस ने 30 ओवर में 101 रन देकर 4 विकेट लिए। प्रभात को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here