IPL 2023: Punjab Kings ने लखनऊ को 2 विकेट से हराया, सिकंदर ने जमाया अर्धशतक

0
357
IPL 2023 Punjab Kings beat Lucknow by 2 wickets, Sikandar scores half-century latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

लखनऊ। IPL 2023 में आज 21वें मुकाबले में Punjab Kings ने Lucknow Super Giants को 2 विकेट से हरा दिया है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में पंजाब के सिकंदर रजा ने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, शाहरूख खान ने 23 रन की मैच विजय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

IPL 2023: दिल्ली की लगातार 5 वीं हार, Royal Challengers Bangalore ने 23 रन से हराया

राहुल ने खेली कप्तानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Lucknow Super Giants के बल्लेबाजों के सामने Punjab Kings के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अपने घरेलू मैदान में खेल रही लखनऊ की शुरुआत काफी धीमी रही थी। ओपनर के एल राहुल और काइल मेर्यस ने पहले विकेट के लिए 46 गेंदों में 53 रन की धीमी साझेदारी कर आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया। जिसके चलते मिडिल ऑर्डर केे बल्लेबाज रन बनाने में असफल हो गए। कप्तान के एल रहुल ने अकेले संघर्ष करते हुए 56 गेंदों में सर्वाधिक 74 रन बनाए। Punjab Kings की ओर से कप्तान सैम करन ने 4 ओवर मेें 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट तथा कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा सैम करन, सिकंदर रजा और हरप्रीत ब्रार ने 1-1 विकेट लिए।

IPL 2023: लखनऊ और कोलकता ने अपनी टीम में शामिल किए 2 नए खिलाड़ी

सिकंदर रजा और शाहरूख ने खेली मैच विजय पारी

160 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे Punjab Kings के बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए थे। टीम ने अपने पहले 2 विकेट अथर्व तायडे और प्रभसिमरन सिंह के रूप में मात्र 17 रन पर ही खो दिये थे। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैथ्यू शॉर्ट(34) हरप्रीत सिंह ब्रार के साथ अच्छी साझेदारी करते नजर आ रहे थे। लेकिन, ये दोनों भी बड़ा शॉर्ट लगाने के कारण कैच आउट हो गए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिकंदर रजा ने अकेले ही टीम को जीत दिलाने की ठानी। लेकिन, वे भी 18वें ओवर में कैच आउट हो गए। सिकंदर ने 41 गेंदों में 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले में शाहरूख खान ने एक महत्वपूर्ण फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 10 गेंदों में 23 रन की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। Lucknow Super Giants की ओर से रवि बिश्नोई, मार्क वुड और युधवीर सिंह चरक ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, क्रूनाल पांड्या और कृष्नप्पा गौतम ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here