IPL 2023: आज गिल के निशाने पर विराट कोहली के दो बड़े रिकॉर्ड, दिखाना होगा बल्ले से कमाल

0
328
Advertisement

अहमदाबाद। IPL 2023: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीजन में जिस तूफानी फॉर्म के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके चलते कई बड़े रिकॉर्ड खतरे में पड़ गए हैं। इनमें से एक रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी है। किंग कोहली ने यह रिकॉर्ड आईपीएल 2016 में बनाया था जिस सीजन आरसीबी फाइनल में पहुंची थी और उनके बल्ले से कुल 973 रन निकले थे। यह रिकॉर्ड है एक सीजन में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने का। कोहली ने आईपीएल 2016 में अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में खेली 9 पारियों में 170 के अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 597 रन बनाए थे। पिछले 6 सीजन में कोहली का यह रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है, मगर इस साल शुभमन गिल उनके इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंच गए हैं।

Malaysia Masters 2023: प्रणय ने खत्म किया सालों का सूखा, खिताब जीतकर रचा इतिहास

होम ग्राउंड पर जमकर चलता है गिल का बल्ला

गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। बात चाहे आईपीएल की हो या इंटरनेशनल मैच की, गिल को इस मैदान पर रन बनाना खूब रास आता है। IPL 2023 में गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली 8 पारियों में 171.38 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं। अगर गिल के बल्ले से आज इस मैदान पर 65 रन और निकलते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। वह आईपीएल के एक वेन्यू पर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, गिल फिलहाल इस सूची में क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों को पछाड़ चुके हैं।

IPL 2023: आज फिर बारिश के खलल का पूर्वानुमान, बिना खेले लग सकती है GT की लॉटरी!

एक आईपीएल सीजन में एक वेन्यू पर सर्वाधिक रन

विराट कोहली: 597 रन, बेंगलुरू

शुभमन गिल: 533, अहमदाबाद

क्रिस गेल: 532, बेंगलुरु

डेविड वॉर्नर: 433, हैदराबाद

डेवोन कॉनवे: 390, चेन्नई

IPL 2023 Final: महामुकाबले में गेंदबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, शमी और दीपक दे सकते है शुरुआती झटके

शुभमन गिल इस सीजन ठोक चुके हैं 851 रन

IPL 2023 में खेले 16 मुकाबलों में शुभमन गिल के बल्ले से अभी तक 60.79 की औसत से 851 रन निकल चुके हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप पर हैं। गिल के पास कोहली (973) का एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे का भी मौका होगा, मगर उसके लिए उन्हें सीजन का चौथा शतक ठोकना होगा। गिल अभी तक आईपीएल 2023 में तीन सेंचुरी लगा चुके हैं। गिल अगर आज 123 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here