IPL 2023: दिल्ली की सीजन में लगातार तीसरी हार, Rajasthan Royals ने 57 रन से हराया

0
182
IPL 2023 Delhi's third consecutive defeat in the season, Rajasthan Royals defeated by 57 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @rajasthanroyals
Advertisement

गुवाहटी। IPL 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Rajasthan Royals ने Delhi Capitals को 57 रन से हरा दिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकीं। यह दिल्ली की इस सीजन में लगातार तीसरी हार है। वहीं, राजस्थान की दूसरी जीत है।

IPL 2023 Live: चेन्नई ने टॉस जीता, मुंबई को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, देखिए दोनों की प्लेइंग-11

यशस्वी और बटलर की शानदार बल्लबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rajasthan Royals के लिए ओपनर यशस्वी जेसवाल और जोस बटलर ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। दानों ने 51 गेंदों में 98 रन की शानदार साझेदारी की। जेसवाल ने 31 गेंदों में 60 रन तथा जोस बटलर ने 51 गेंदों में 79 रन का योगदान दिया। वहीं, अंत के कुछ ओवरों में शिमरन हेटमायर ने 39 रन की तेज पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। Delhi Capitals की ओर से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 2 विकेट तथा कुलदीप यादव और रोमेन पॉवेल ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2023: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का करियर खतरे में, आईपीएल में भी फ्लॉप

बोल्ट और चहल के आगे वॉर्नर का संघर्ष

200 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरे Delhi Capitals के बललेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस पारी में उन्हें Rajasthan Royals के गेंदबाजों ने पूरी तरह से बांधकर रखा था। टीम ने अपने पहले 2 विकेट पृथ्वी शॉ और मनीश पांडे के रूप में 0 पर ही गवां दिये थे। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने राईली रूसो के साथ साझेदारी करनी चाही। लेकिन, रूसो भी 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ललित यादव ने डेविड वॉर्नर के साथ 38 गेंदों में 64 रन जोडकर टीम पर से थोडा दबाव हटाया था।

IPL 2023: लखनऊ की जीत से 4 टीमों को नुकसान, शीर्ष पर पहुंची LSG

परंतु ललित के 38 रन पर आउट होने के बाद टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई। वॉर्नर ने पारी के अंत तक कड़ा संघर्ष किया। लेकिन, टीम का कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया। वॉर्नर ने 55 गेंदों में सर्वाधिक 65 रन बनाए। Rajasthan Royals की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 3-3 विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन आश्विन ने 2 तथा संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here