केपटाउन। IND vs SA: भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ करते हुए 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है। सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच को अफ्रीकी टीम ने सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही उसे अपने नाम कर लिया। वहीं इस जीत में जहां साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका अदा की तो वहीं बल्लेबाजी में डीन एल्गर का कमाल देखने को मिला। एल्गर ने 185 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को पहली पारी में 163 रनों की बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इस मैच में जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा हैम्सट्रिंग में लगी चोट की वजह से नहीं खेल सकेंगे।
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर, फिर भी हारी टीम इंडिया, कप्तान ने बताए कारण
जुबुर हमजा को किया गया टीम में शामिल
दक्षिण अफ्रीका ने IND vs SA दूसरे टेस्ट के लिए बावुमा की जगह जुबुर हमजा को टीम में जगह दी है। 28 साल के हमजा के पास इंटरनेशनल मैचों में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। वे दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान एक अर्धशतक की मदद से 212 रन बनाए हैं। उन्होंने एक वनडे मैच भी खेला है। इस दौरान अर्धशतक लगाया था। हमजा का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वे 89 फर्स्ट क्लास मैचों में 6274 रन बना चुके हैं। इस दौरान 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। हमजा लिस्ट ए के 68 मुकाबलों में 2017 रन बना चुके हैं। इस दौरान 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
WTC Points Table: हार के बाद भारत को बड़ा नुकसान, शीर्ष स्थान गंवाया; अब बांग्लादेश से भी नीचे
अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी संभालेंगे डीन एल्गर
टेम्बा बावुमा भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान अपनी हैम्सट्रिंग को चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद उन्होंने इस मुकाबले में आगे हिस्सा नहीं लिया। वहीं अब वह IND vs SA केपटाउन टेस्ट में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। अब अपने टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे डीन एल्गर को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। एल्गर इससे पहले भी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। एल्गर के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका की टीम ने 17 मुकाबले खेले जिसमें से वह टीम को 9 मैचों में जीत दिलाने में कामयाब हो सके। जबकि 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।