IND vs SA: प्लेइंग XI का गलत चयन और शुरूआती 5 ओवर्स, इन कारणों से हारा भारत

0
1378
IND vs SA 2nd t20, south Africa beat india by 5 wickets, indian captain chose wrong playing xi, brilliant performance by sa batters

डरबन। IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीती रात खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के साथ ही वे इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गए हैं। इस मैच में भारत की हार के यूं तो कई कारण रहे लेकिन इन्हें समझना जरूरी है। बारिश के कारण बाधित इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जिसने हाल के समय में टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है। इसी खिलाड़ी के दमपर टीम इंडिया ने अपने पिछले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी थी। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और रवि बिश्रोई को बाहर बैठाया जाना भी फैंस को नहीं पच रहा है।

FIH Junior Hockey WC: सेमीफाइनल में भारत, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को 4-3 से दी मात

इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बारिश से बाधित IND vs SA इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 180 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने एक बार फिर से खलल डाला और डीएलएस के नियमों के अनुसार साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया। इस मैच में टॉस के वक्त हर कोई टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देखना चाह रहा था कि भला कप्तान सूर्यकुमार यादव युवा टीम में किन खिलाडिय़ों को साउथ अफ्रीका में खेलने का मौका देते हैं। उस दौरान हैरानी तब हुई जब प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल नहीं था। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और रवि बिश्रोई को बाहर बैठाया गया।

Stop Clock नियम का ट्रायल आज से, ENG vs WI टी20 मुकाबले से होगी शुरूआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा था ऋतुराज का प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ को सूर्या ने IND vs SA दूसरे टी20 मुकाबले में प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। ऋतुराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। वह उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिल सका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पांच मैचों में 55.75 की औसत से 223 रन बनाए थे। इस दौरान उनके नाम एक शतक भी दर्ज है।

Shakib Al Hasan: आईपीएल से दूरी, पीएसएल से वापिस लिया नाम; शाकिब ने दिए क्रिकेट से विदाई के संकेत!

दूसरे टी20 में दोनों ओपनर हुए फेल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज फेल रहे। दरअसल शुभमन गिल के टीम इंडिया में वापसी के बाद यह तो लगभग तय ही माना जा रहा था कि IND vs SA टी20 में गिल ओपन करते नजर आएंगे। वहीं कप्तान यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में मौका देंगे। गायकवाड़ की जगह इस मैच में खेल रहे जायसवाल 0 रन पर आउट हो गए। वहीं गिल भी इस मुकाबले में अपना खाता नहीं खोल सके। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि गायकवाड़ को प्लेइंग 11 से बाहर करना कितना सही था।

ICC Player of The Month बने ट्रेविस हेड, महिलाओं में नाहिदा अख्तर ने जीता खिताब

कप्तान सूर्या बोले-बारिश की वजह से परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हुई

IND vs SA इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैच के बीच में मुझे लगा कि यह पार स्कोर है। लेकिन उन्होंने शुरुआती 5-6 ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेम को हमसे दूर लेकर चले गए। यह क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसके लिए हम बात कर रहे थे कि क्रीज पर जाओ और स्वच्छंद होकर खेलो।’ बारिश के कारण मैदान गीला होने के बाद गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हो गई थी जिसका दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया।

IND W vs ENG W: आखिरी टी20 में स्मृति मंधाना का कमाल, मैच जीतकर बचाया सम्मान

शुरूआती ओवर्स ने तय कर दी थी भारत की हार

IND vs SA इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंद की पारी में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। इसके अलावा मैथ्यू ब्रीट्जस्के (सात गेंद में 16 रन) के साथ पहले विकेट के लिए महज 17 गेंद में 42 रन की साझेदारी की। उन्होंने कप्तान एडेन मार्करम (17 गेंद में 30 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर टीम की जीत लगभग पक्की कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here