WI vs ENG: टी20 में भी इंग्लैंड का फ्लॉप शो जारी, पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से धूल चटाई

0
126
WI vs ENG 1st t20 west indies beat england by 4 wickets, brilliant comeback from andre Russell with both ball and bat
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। WI vs ENG: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। रसेल दो साल से ज्यादा समय के बाद वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे। उन्होंने कमबैक मैच में इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया। पहले गेंद से और फिर बल्ले से उन्होंने चमक बिखेरी और वेस्टइंडीज को तूफानी जीत दिलाई। 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से जीत मिली।

IND vs SA: प्लेइंग XI का गलत चयन और शुरूआती 5 ओवर्स, इन कारणों से हारा भारत

इंग्लैंड ने दिया 171 रनों का लक्ष्य

तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने WI vs ENG पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 19.3 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर फिल साल्ट ने बनाए। उन्होंने 40 रनों की पारी खेली, जबकि 39 रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रनों की पारी खेली, लेकिन इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चला। इंग्लैंड को सस्ते में समेटने में आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा।

FIH Junior Hockey WC: सेमीफाइनल में भारत, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को 4-3 से दी मात

रसेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर झटके 3 विकेट

शानदार वापसी करते हुए आंद्रे रसेल ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया। रसेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। इसमें फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और रेहान अहमद का विकेट शामिल था। वहीं, जब बल्लेबाजी की बारी आई तो उन्हें यहां भी योगदान देना पड़ा। टीम के लिए उन्होंने WI vs ENG यह मैच फिनिश किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

Shakib Al Hasan: आईपीएल से दूरी, पीएसएल से वापिस लिया नाम; शाकिब ने दिए क्रिकेट से विदाई के संकेत!

18वें ओवर में ही वेस्ट इंडीज ने जीता मैच

इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए रसेल ने 14 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 29 रनों की पारी खेली। इसी पारी की बदौलत टीम को 18वें ओवर की पहली गेंद पर जीत मिली। WI vs ENG ये मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने 172 रनों के लक्ष्य को चेज किया, जो इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी सफल रन चेज है। टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से ये टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here