IND vs SA 2nd T-20: भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, South Africa ने लगातार 7वीं बार हराया

0
306
IND vs SA 2nd T-20 Flop Shaw of Indian batsmen, South Africa defeated for the 7th time in a row latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। India और South Africa के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट हरा दिया । यह दक्षिण अफ्रीका की टी-20 में भारत के खिलाफ लगातार 7वीं जीत है। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। जवाब में South Africa ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Norway Chess Open : भारत के प्रज्ञानानंद ने जीता खिताब, टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा

मिडिल ऑर्डर का धीमा प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India ने पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद ओपनर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 45 रन की साझेदारी की। ईशान किशन ने 21 गेंदों में 34 रन तथा श्रेयस ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए। श्रेयस इस मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे थे।

लेकिन, मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के जल्दी आउट हो जाने के कारण उन्हें किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिल पाया। जिसके कारण वे स्कोर को आगे नहीं बढ़ा सके। आखिरी के कुछ ओवरों में दिनेश कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी कर स्कोर को 148 रन तक पहुँचाया। उन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। South Africa की ओर से नॉर्खिया ने 4 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। वहीं, रबाडा, पर्नेल, प्रेटोरियस और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिए।

World Junior Squash Championship में खेलेगी भारत की अनाहत सिंह, ट्रायल में किया टॉप

क्लासेन ने खेली मैच विनिंग पारी

149 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी South Africa की टीम ने मात्र 29 रन पर ही अपने 3 विकेट खो दिये थे। इस धीमी शुरुआत के बाद कप्तान तेम्बा बावूमा ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम से दबाव हटाया। बावूमा ने 30 गेंदों पर 34 रन तथा क्लासेन ने 46 गेंदों में 81 रन बनाए। क्लासेन को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड मिला। भारतीय टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, यजुवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here