ICC Test Championship की रैंकिंग सूची में बदलाव
दुबई। ICC Test Championship रैंकिंग की शीर्ष में शामिल नौं टीमों की विभिन्न सीरीजों में जीत और हार के साथ ही रैंकिग में भी बदलाव आ रहा है। अभी इस सूची में भारतीय टीम 430 अंकों के साथ पहले नम्बर पर है। वहीं बांग्लादेश अंतिम पायदान पर है। हाल ही में वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपने खाते में 60 अंक और जोड़े हैं। वेस्ट इंडीज की टीम ने 100 अंकों के साथ अपनी रैंकिंग में सुधार किया है।
दूसरा टेस्ट जीत, Pakistan ने साउथ अफ्रीका से जीती सीरीज
अभी भारत पहले नम्बर पर
ICC Test Championship की टीमों में अभी भारत पहले नंबर पर है। चैम्पियनशिप के तहत भारतीय टीम ने अभी तक 5 टेस्ट सीरीज में 13 मैच खेले हैं। जिनमें से भारतीय टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रा रहा है। इसी प्रकार सूची में भारत 430 अंकों के साथ पहले नम्बर पर है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 5 टेस्ट सीरीज में 11 मैच खेले है। जिनमें से उसके 7 मैच जीते और 4 हारे है। वह इस सूची में 420 अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर है।
Rishabh Pant को ICC Player of the Month Award
जबकि तीसरे नम्बर पर ऑस्टे्लिया की टीम है। जिसने 4 टेस्ट सीरीज में अभी तक 14 मैच खेले हैं। उनमें से उसने 8 मैचे जीते और 4 मैच हारे है। साथ ही 2 मैच ड्रा रहे हैं और 332 अंक हासिल किए हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम सूची में 352 अंकों के साथ चौथे नम्बर है। उसके 5 टेस्ट सीरीज में अभी तक 16 मैच खेले है। इनमें से 9 मैच जीते, 4 हारे और 3 मैच डॉ् हुए हैं।
पाकिस्तान पांचवें तो बांग्लादेश अंतिम पायदान पर
ICC Test Championship सूची में पाकिस्तान की टीम 226 अंकों के साथ पांचवें नम्बर पर है। वहीं साउथ अफ्रीका 144 अंकों के साथ छठें नम्बर है। जबकि बांग्लादेश 0 अंक के साथ नवें नम्बर पर है। बांग्लादेश की टीम ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।
Australian Open 2021: जीत के साथ किया Serena Williams ने आगाज
रैंकिंग में ये टीमें हैं शामिल
ICC Test Championship रैंकिंग में शीर्ष की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। जिसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं माना जाएगा।
यह होगा फाइनल ड्रॉ या टाइ रहे तो….
अगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प है। लेकिन ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है। रिजर्व डे उसी परिस्थिति में खेल में आएगा। जब यदि नियमित दिनों में हुए नुकसान की भरपाई उसी दिन नहीं कर ली जाए।