World Cup 2023: भारत के सामने 191 रनों का सिमटा पाकिस्तान, टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य

0
188
ICC Cricket World Cup 2023 IND vs PAK Live Score, Pakistan all out for 191 runs against India

अहमदाबाद। IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 42.5 ओवर्स में 191 पर समेट दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मोहम्मद सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 2-2 विकेट झटके। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने फिफ्टी लगाई। यह वनडे में इंडिया के खिलाफ उनकी पहली फिफ्टी थी। मो. रिजवान 49 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई भी दूसरा पाकिस्तानी बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका।

IND vs PAK: ये खिलाड़ी बन सकते हैं आज महामुकाबले में गेमचेंजर

सिराज और हार्दिक ने झटके पहले दो विकेट

IND vs PAK मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहले 2 झटके विश्व के नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने दिये। पारी की शुरुआत से ही सेट लग रही अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक की जोड़ी ने 48 गेंदों में 41 रन जोड़े। इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने तोड़ा। उन्होंने अपनी लेग कटर गेंद से शफीक(20) को पगबाधा में आउट किया। इसकेे बाद इमाम ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, हार्दिक ने इमाम(36) को विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर 32 रन की इस छोटी सी साझेदारी का अंत किया।

World Cup 2023: आज IND vs PAK महामुकाबले का दिन, जानना जरूरी है संभावित प्लेइंग XI

सिराज और हार्दिक ने झटके पहले दो विकेट

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहले 2 झटके विश्व के नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने दिये। पारी की शुरुआत से ही सेट लग रही अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक की जोड़ी ने 48 गेंदों में 41 रन जोड़े। इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने तोड़ा। उन्होंने अपनी लेग कटर गेंद से शफीक(20) को पगबाधा में आउट किया। इसकेे बाद इमाम ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी करनी चाही। लेकिन, हार्दिक ने इमाम(36) को विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर 32 रन की इस छोटी सी साझेदारी का अंत किया।

Arctic Open 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

बाबर और रिजवान की महत्वपूर्ण साझेदारी

73 रन पर अपने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को गंवाने के बाद कप्तान बाबर आजम ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों ने भारतीय गेेंदबाजों को बड़ी सूझ-बूझ के साथ खेलते हुए अपनी टीम के लिए बड़ी साझेदारी की। बाबर और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 103 गेंदों में 82 रन की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने तोड़ा, उन्होंने 58 गेंदों में 50 रन बना चुके बाबर आजम को शानदार बोल्ड कर पवैलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, रिजवान ने अपनी पारी को जारी रखा।

World Cup 2023: लगातार तीसरी जीत से टॉप पर न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त वापसी

मैच में बाबर आजम का विकेट जाने के बाद पाकिस्तान की टीम पर भारी दबाव देखा गया। जिसका सीधा फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया और सिर्फ रन के भीतर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आउट कर मैच में अपनी पकड़ बना ली।

ऐसे बिखरा पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर

चौथा विकेट- सउद शकील(6) 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने शकील को पगबाधा में आउट किया।

पाँचवां विकेट- इफ्तिखार अहमद(4) 33वें ओवर की अंतिम गेंद पर इफ्तिखार स्वीप शॉर्ट खेलने गए और बॉल उनके ग्लब से लगकर विकट में जा घुसी। मैच में कुलदीप ने अपनी दूसरी सफलता ंप्र्राप्त की।

छठा विकेट- मोहम्मद रिजवान(49) 34वें ओवर में 69 गेंदों में 49 रन बनाकर लगातार तीसरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे मोहम्मद रिजवान को जसप्रीत बुमाराह ने बोल्ड कर चलता किया।

7वां विकेट- शादाब खान(2) 36वें ओवर की दूूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने शादब को बोल्ड कर अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की।

Olympic 2028 के लिए क्रिकेट को मिली हरी झंडी, अब वोटिंग से मिलेगी एंट्री

विश्व कप में भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान की टीम विश्व की दो सबसे सफल टीम में से हैं। दो पडोसी देशों के बीच की ये जंग पूरे विश्व में क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग है। क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विश्व कप में IND vs PAK की इस जंग में हर बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हर बार धूल चटाई है। आंकड़ों की बात करें तो, विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं। जिसमें सभी मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी है। ऐसे में आज विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।

Shubhman Gill ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब, सिराज और मलान को पछाड़ा

बल्लेबाजों को मदद देगा अहमदाबाद का पिच 

World Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान आज पहली बार आमने-सामने होंगी। IND vs PAK का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी कमाल दिखाने लगते हैं। यहां ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकती है। अगर ओस पड़ती है तो दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होगा। इस स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 14 मैच और चेज करने वाली टीम 13 मैच जीती है।

World Cup 2023: IND vs PAK मुकाबले के लिए सांसत में टीम इंडिया, सिराज या शमी पर फंसा पेंच

IND vs PAK मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here