नई दिल्ली। इंग्लैंड और South Africa के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अफ्रीका ने इंग्लैंड को 58 रन से करारी शिकस्त दी। कार्डिफ के सोफिया गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 149 रन पर ही सिमट गई। इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम पर जोरदार पलटवार कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों का रंगारंग आगाज, सिंधु और मनप्रीत ने थामा तिरंगा
रोसौव ने खेली आतीशी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी South Africa की टीम के बल्लेबाजों इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर क्विंटन डी कॉक (15) के रूप में 39 रन पर गंवा दिया था। इसके बाद ओपनर रीजा हेन्ड्रिक्स ने रिले रोसौव के साथ मिलकर 46 गेंदों में 73 रन की साझेदारी की और टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया। हेन्ड्रिक्स ने 32 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, पारी के अंत तक नाबाद रहे रिले रोसौव ने 55 गेंदों में 96 रन की आतिशी पारी खेल अपनी टीम को 207 रनों तक पहुँचाया। इंग्लैंड की ओर से मोइन अली, रिचर्ड ग्लीसन और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिए।
Chess Olympiad: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, पाक ने नाम वापस लिया
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
पिछले मुकाबले में South Africa पर कहर बनकर टूटे इंग्लैंड के बल्लेबाज इस मैच में खामोश नजर आए। 208 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अफ्रीकी गेंदबाजों ने पूरी तरह से बांधकर रखा। शुरु से धीमी पारी खेल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह बेबस नजर आए। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्याादा नहीं बना सका। टीम की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाए। वहीं, कप्तानी जोस बटलर ने 14 गेंदों में 29 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज़ शम्सी ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, लुंगी एनगिडि ने 2 विकेट लिए।