ENG vs SA 1st T-20: England के बल्लेबाजों की तूफ़ानी पारियां, अफ्रीका को करारी शिकस्त

0
143
ENG vs SA 1st T-20: England's batsmen played stormy innings, defeated Africa by 41 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। England और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने अफ्रीका को 41 रन से हरा दिया। ब्रिस्टल के कन्ट्री ग्राउन्ड स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबजी करते हुए 6 विकेट खोकर 234 रन बनाए। जवाब में अफ्रीका की टीम अपने 8 विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की ओर से कई आतिशी पारियां देखने को मिली। इसी जीत के साथ में इंग्लैंड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

Commonwealth Games 2022: उद्घाटन आज, यहां देख सकते हैं समारोह और मैचों का सीधा प्रसारण

मोईन और बेयरस्टो की तूफानी साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी England के बल्लेबाज इस मैच में अफ्रीकी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। टीम ने अपने 2 विकेट ओपनर जेसन रॉय और कप्तान जॉस बटलर के रूप में सिर्फ 41 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए तूफानी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 33 गेंदों में 71 रन बनाकर टीम को मुसीबत से बचाया। डेविड मलान ने 23 गेंदों में 43 रन बनाए। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंग्रेजी स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर अब-तक सबसे बड़ी आतिशी साझेदारी की।

Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधू और मनप्रीत सिंह होंगे भारत के ध्वजवाहक

बेयरस्टो और मोईन दोनों ने मिलकर महज 35 गेंदों में ही 106 रन ठोक डाले। जॉनी बेयस्टो ने 53 गेंदों में सर्वाधिक 90 रन बनाए। वहीं, मोईन ने मात्र 18 गेंदों में ही 54 रन बना दिए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडि ने 4 ओवर में 39 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, एंडिले फेहलुकवायो ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 63 रन लुटाकर 1 विकेट प्राप्त किया।

IND vs WI : टीम इंडिया ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप, तीसरे वनडे में सबसे बड़ी जीत

ट्रिस्टन की तूफानी पारी काम ना आई

235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को शुरुआत में मात्र 7 रन पर ही क्विंटन डी कॉक और रिले रोसौव के रूप में दो बड़े झटके लग गए। इसके बाद रीज़ा हेंड्रिक्स ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर सिर्फ 30 गेंदों में 65 रन की आतीशी साझेदारी कर बाकी बल्लेबाजों पर से दबाव हटाया।

हेंड्रिक्स ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। पारी के बीच में जब अफ्रीकी टीम लड़खडा रही थी तब ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रीज के एक छोर पर डटकर तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 28 गेंदों में 72 बनाकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। England की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने 4 ओवर में 51 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं, रीस टॉपले और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट तथा मोईन अली ने 1 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here