BAN vs WI: परदेस में Bangladesh की दहाड़, वेस्टइंडीज को 3-0 से दी मात

0
200
BAN vs WI 3rd ODI Bangladesh's roar in Pardes won the third consecutive ODI series, defeating West Indies 3-0 latest sports news in hindi
@ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Bangladesh और West Indies के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से शिकस्त दी। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में सिर्फ 178 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने इस आसान लक्ष्य को 48.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ISSF Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता दूसरा गोल्ड, अंजुम ने जीता ब्रॉन्ज

बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे फेल कैरेबियाई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी West Indies के बल्लेबाजों को Bangladesh केे गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। टीम ने अपने पहले 3 विकेट तो मात्र 16 रन पर ब्रेन्डन किंग, शाई होप और शमारह ब्रुक्स के रूप में गंवा दिये थे। इसके बाद कीसी कार्टी और कप्तान निकोलस पूरन ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 128 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी की। लेकिन धीमी साझेदारी के कारण टीम और भी दबाव में आ गई। कीसी कार्टी ने 66 गेंदों में 33 तथा पूरन ने 109 गेंदों में 73 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया। Bangladesh की ओर से ताएजुल इसलाम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटाकाए। वहीं, नसूम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट झटके।

IPL के दौरान नहीं होगा कोई दूसरा इंटरनेशनल मैच, BCCI के आगे ICC सरेंडर

Bangladesh का आसान रन चेज

179 के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Bangladesh की टीम को पहला झटका नजमल होसेन शंटो के रूप में मात्र 20 रन पर लगा। इसके बाद कप्तान तमिम इकबाल ने लिटन दास के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। तमिम ने 52 गेंदों में 34 तथा लिटन दास ने 65 गेंदों में सर्वाधिक 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। मैच के बीच में बंग्लादेश की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई थी। लेकिन, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नुरुल हसन ने 38 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। West Indies की ओर से गुडाकेश मोती ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 10 ओवर में मात्र 23 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

IND vs ENG 3rd ODI: 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Bangladesh ने जीती लगातार तीसरी सीरीज

तामिम इकबाल के नेतृत्व में Bangladesh ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर विदेश में लगातार 2 वन-डे सीरीज और कुल 3 वन-डे जीतने का नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान को 2-1 से हराया था। वहीं, परदेस में साउथ अफ्रीका को 2-1 हराया था। इसके बाद अब बांग्लादेश 30 जुलाई से 10 अगस्त तक जिम्बाबवे के दौरे पर 3 टी-20 और 3 वन-डे मैच खेलती नजर आएगी। बांग्लादेश के पास विदेश में लगातार तीसरी वन-डे सीरीज जीतने का मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here