Ball Badminton: 66 साल में राजस्थान पहली बार क्वार्टर फाइनल में
जयपुर। भारतीय Ball Badminton महासंघ और राजस्थान राज्य बाॅल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय सीनियर बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम ने आज इतिहास रच दिया। चैंपियनशिप के 66 साल के इतिहास में पहली बार राजस्थान की महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पंजाब को 35-18, 35-13 से सीधे सेटों में मात दी। चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे।
MRG Cricket League: टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी ने 19 रनों से जीता मैच
चैंपियनशिप के तीसरे दिन नाॅकआउट मुकाबले शुरू हुए। लेकिन राजस्थान के लिए यहां मिश्रित भाग्य रहा। राजस्थान की पुरूष टीम लीग चरण में ही चैंपियनशिप से बाहर हो गई। जबकि महिला टीम ने जीत का परचम फहराया। पंजाब के साथ हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान की महिला टीम ने पहला सेट 35-18 से आसानी से अपने नाम किया। पहला सेट हारने के बाद पंजाब की टीम का आत्म विश्वास डगमगाता सा दिखाई दिया और दूसरे सेट में वो जरा भी प्रतिरोध नहीं दर्शा सके। इस सेट को राजस्थान की लड़कियों ने और भी आसानी से 35-13 से अपने नाम कर अपना नाम इतिहास में दर्ज किया। चैंपियनशिप के 66 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि राजस्थान की महिला टीम नेशनल सीनियर बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप का क्वाटर फाइनल खेलेगी।
66वीं नेशनल सीनियर Ball Badminton चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ https://t.co/bbiSsuVjrj via @fitsportsindia #Sports #Sport #Fitness #Badminton #BallBadminton #thursdayvibes #thursdaymorning @vikassharma1122 @Media_SAI pic.twitter.com/Yxlw5fLpCd
— fit sports india (@fitsportsindia) April 1, 2021
Ball Badminton: ये रहे नाॅक आउट चरण के परिणाम
Ball Badminton Championship प्री क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में महिला वर्ग में पंजाब ने ही हरियाणा को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 27-35, 35-32, 35-33 से हराया। जबकि कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 35-13, 35-13 से, मुंबई ने पश्चिम बंगाल को 35-16, 35-21 से और ओडिशा ने मध्यप्रदेश को 36-34, 35-11 से मात दी।
MRG Cricket League: टी आर स्पोर्ट्स एकेडमी ने 19 रनों से जीता मैच
वहीं पुरूष वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को 35-16, 35-22 से मात दी। अन्य मुकाबलों में मुंबई ने जम्मू कश्मीर को 35-19, 35-9 और ओडिशा को 35-28, 35-33 से मात दी। जबकि हरियाणा ने एनसीआर को 35-10, 35-24 से, छत्तीसगढ़ ने बिहार को 35-26, 35-32 से और कर्नाटका ने तेलंगाना को 35-25, 35-26 से हराया।