नई दिल्ली। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी ISSF Shooting World Cup में रविवार को गनेमत सेखों ने इतिहास रच डाला। स्कीट शूटिंग में आज तक किसी महिला शूटर ने विश्व कप में पदक नहीं जीता। गनेमत ने पहला कांस्य पदक जीतकर यह कमाल कर दिखाया।
Many congratulations to #GanematSekhon for winning her first senior #WorldCup medal in women’s skeet at the @ISSF_Shooting WC in New Delhi where she wins a bronze. She is a #TOPSAthlete (Development)#Shooting pic.twitter.com/Ozm8tmqXpN
— SAIMedia (@Media_SAI) March 21, 2021
SAI ने इन खिलाड़ियों को भी दी अभ्यास की अनुमति
ऐसे थामी सेखों ने बंदूक
गनेमत सेखों ने शूटिंग की शुरूआत राइफल से की थी, लेकिन उन्हें इसमें मजा नहीं आया तो उन्होंने बंदूक थाम ली। दुबली पतली गनेमत को देखकर हर कोई यह कहता था कि बंदूक चलाना गनेमत की बस की बात नहीं है। इसके बावजूद गनेमत ने हिम्मत नहीं हारी और कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।
India vs England : ये होंगे टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड के लड़ाके
पुरुष और महिला टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता स्वर्ण
इससे पहले ISSF Shooting World Cup में सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, शहजर रिजवी और यशस्वनी देशवाल, मनु भाकर, श्रीनिवेदिता परमनाथन की तिकड़ी ने पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम इवेंट का स्वर्ण जीता। 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय टीम को रजत हासिल हुआ।
रेसलिंग मैट पर आज वापसी कर रही हैं दंगल गर्ल Geeta Phogat
कार्तिकी ने पदक नहीं दिल जीता
गनेमत आज अगर स्वर्ण जीत जातीं तो उन्हें 1000 रैंकिंग अंक मिलते जिससे वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की होड़ में शामिल हो जातीं। गनेमत क्वालिफाईंग में 117 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं फाइनल में कांस्य पदक से चूक चौथे स्थान पर रहने वाली कार्तिकी सिंह शेखावत ने क्वालिफाइंग में 116 का स्कोर किया और वह वहां भी चौथे स्थान पर रहीं। फाइनल में गनेमत ने 40 और कार्तिकी ने 32 का स्कोर किया।
छठे स्थान पर रहे गुरजोत
ISSF Shooting World Cup मेंपुरुषों के स्कीट फाइनल में गुरजोत खंगूड़ा छठे स्थान पर रहे। वह 121 का स्कोर कर शूटऑफ के जरिए फाइनल में पहुंचे। ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले मेराज अहमद खान ने भी 121 का स्कोर किया, लेकिन शूट ऑफ में वह फाइनल की दौड़ से बाहर हुए।
10 मीटर एयर राइफल में भारतीय तिकड़ी को रजत
विश्व कप में पहली बार शुरू किए गए टीम इवेंट मुकाबलों में यहां आए ज्यादातर देशों ने रुचि नहीं दिखाई। पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ, अभिषेक और शहजर की टीम ने वियतनाम को 17-11 से पराजित किया। महिलाओं में यशस्वनी, मनु, श्रीनिवेदिता की टीम ने पोलैंड को 16-8 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीता।