ISS Shooting World Cup: 24 घंटे में 5 शूटर्स कोरोना संक्रमित

0
550

ISS Shooting World Cup: कोरोना संक्रमण फैलने से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे ISS Shooting World Cup में कोरोना संक्रमण फैल गया है। बीते 24 घंटों में 4 भारतीय शूटर्स सहित 5 शूटर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को दो भारतीय पिस्टल शूटर्स सहित 3 के संक्रमित होने का खुलासा हुआ था। जबकि देर रात रैपिड फायर पिस्टल में भाग लेने वाले दो अन्य भारतीय शूटरों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई। आज सुबह भारतीय शूटरों के संक्रमित पाए जाने के बाद एनआरएआई ने पूरी टीम का एक बार फिर से आरटी पीसीआर टेस्ट कराया, जिसमें दो अन्य शूटर संक्रमित पाए गए। अब तक इस विश्व कप में 4 भारतीयों समेत कुल 5 शूटर कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

ISSF Shooting World Cup: यशस्विनी ने मनु भाकर को हराकर जीता गोल्ड

दरअसल, समस्या यह आ रही है कि ISS Shooting World Cup में खेलने आए शूटर्स कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। कई विदेशी शूटर खुलेआम बायो-बबल को तोड़ होटल से कैब बुक कराकर दिल्ली घूम रहे हैं। कुछ देशों के शूटर आगरा भ्रमण पर भी गए हैं, जिससे एनआरएआई की नींद उड़ी हुई है। आयोजन समिति की ओर से विदेशी शूटरों के लिए फिर से एडवाइजरी जारी की जा रही है। शनिवार को पदक जीतने वाले एक विदेशी शूटर ने दिल्ली भ्रमण की तस्वीरें बाकायदा सोशल मीडिया पर साझा कीं। ये निशानेबाज हुमायुं का मकबरा, इंडिया गेट और खान मार्केट घूमकर आया।

Team India ने 3-2 से जीती टी-20 सीरीज, लगातार छठी सीरीज जीती

यह स्थिति तो तब है जबकि ISS Shooting World Cup आयोजकों की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाना निहायत ही जरूरी है। इस संबंध में एसओपी भी जारी कर दी गई है। शूटर्स के बाहर जाने पर पूरी तरह रोक है और उन्हें बायो बबल में रहने के लिए पाबंद किया गया है। शूटर को सिर्फ होटल से रेंज और रेंज से होटल आने-जाने की इजाजत है, लेकिन विदेशी शूटर इस नियम की साफ तौर पर अनदेखी कर रहे हैं। पदक जीतने वाले शूटर का कहना है कि वह आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बाहर गए हैं और उन्होंने टीका लगवा रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here