दोहा। भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने WTT Star Contender 2021 (WTT Star Contender 2021) में धमाका कर दिया। मंगलवार को पुरूषों की एकल स्पर्धा में शरत कमल ने 16वीं सीड पैट्रिक फ्रांजिस्का को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं साथियान गणानाशेखरन और महिला एकल में मनिका बत्रा अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ICC women T20 Ranking: शेफाली वर्मा दूसरे स्थान पर पहुंचीं
विश्व में 32वीं सीड शरत कमल ने दूसरे दौर में जर्मनी के खिलाड़ी को 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराया। शरत को अब अंतिम आठ में पहुंचने के लिए मिस्र के अहमद सालेह और जर्मनी के दिमित्रिज ओवाचारोव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता को हराना होगा।
Vijay Hazare Trophy 2021: Prithvi Shaw की तूफानी पारी, सेमीफाइनल में मुंबई
WTT Star Contender 2021 के महिला एकल में मनिका बत्रा का सामना जापान की पैडलर और विश्व नंबर 3 की खिलाड़ी मीमा इटो (Mima Ito) से राउंड ऑफ़ 32 में हुआ था। इस मुकाबले में जापानी खिलाड़ी ने मनिका को 11-7, 11-6, 11-7 से मात दी। पिछले सप्ताह हुए WTT कन्टेंडर दोहा को मीमा इटो ने आपने नाम किया था और इसी वजह से उन्हें पहले राउंड में बाय मिल गई थी।
IPL 2021: 9 अप्रैल को MI और RCB के बीच पहला मुकाबला
वहीं दूसरी ओर WTT Star Contender 2021 में भारत के साथियान गणानाशेखरन को जापान के टोमोकाज़ू हरिमोटो (Harimoto Tomokazu) ने मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ़ 32 में 11-4, 11-5, 11-8 से शिकस्त दी। 2019 एशियन टीम चैंपियनशिप में साथियान ने टोमोकाज़ू हरिमोटो को मात दी थी लेकिन इस बार परिणाम विपरीत रहा।
साथियान पिछले सप्ताह हुए WTT कन्टेंडर में भी कंधे की चोट से जूझ रहे थे और साथ ही सोमवार को इमैनुएल लेबेसन (Emmanuel Lebesson) के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्हें इस दर्द का सामाना करना पड़ रहा था। विश्व नंबर 5 के खिलाड़ी और आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर जीतने वाले सबसे युवा पैडलर टोमोकाज़ू ने कुछ रैपिड शॉट्स दिखाए जिनका जवाब साथियान के पास नहीं था।