FIFA World Cup : कोरोना महामारी के कारण किया संशोधन
कुआलालंपुर। कोरोना महामारी के कारण FIFA World Cup के तहत एशियाई चरण के क्वालीफिकेशन में एएफसी ने मंगलवार को फिर से संशोधन किया है। संशोधन के अनुसार मार्च में अब तीन मैच खेले जाएंगे। जिसमें ग्रुप एफ में मंगोलिया की टीम 25 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद टोक्यो रवाना होगी। जहां 30 मार्च को उसकी टक्कर जापान से होगी। सउदी अरब 30 मार्च को ही ग्रुप डी के मुकाबले में फिलिस्तीन की मेजबानी करेगा।
Ashwin बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदार
15 जून तक शेष मैच कराना चुनौती
FIFA World Cup के अन्तर्गत होने वाले शेष मुकाबलों को 15 जून से पहले कराने की AFC के लिए बड़ी चुनौती है। ज्यादातर टीमों ने अपने 8 में से 5 मुकाबले खेल लिए हैं।
ICC: बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर खिसकीं Smriti Mandhana
मार्च में मात्र तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया का नेपाल के खिलाफ 30 मार्च को प्रस्तावित फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबला स्थगित हो गया है। इसके चलते मार्च महीने में इसके सिर्फ तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच इसके आयोजक जून के मध्य तक क्वालीफिकेशन प्रकिया को पूरा करने के लिए किसी एक स्थल पर मैच करने का विचार-विमर्श कर रहे हैं। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने पिछले महीने कहा था कि मार्च के 4 मैचों को छोड़कर एशिया में प्रस्तावित 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले मई और जून तक स्थगित किए जाएंगे।
अहमदाबाद टेस्ट से पहले Ravi Shastri ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
दूसरे दौर के क्वालीफिकेशन मैच नहीं हुए
कोविड-19 महामारी के चलते नवंबर 2019 के बाद से दूसरे दौर के FIFA World Cup क्वालीफिकेशन मैच आयोजित नहीं किए गए हैं। फुटबॉल ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स जॉनसन ने कहा कि उनका संगठन टीम एशिया में इंटरनेशनल फुटबॉल की बहाली में सकारात्मक भूमिका अदा करना चाहता था। और किसी एक स्थल पर ग्रुप बी प्रतिद्वंद्वियों नेपाल, जॉर्डन, कुवैत और ताइवान के साथ खेलने को लेकर चर्चा करेगा। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी की टेबल में शीर्ष पर है।