Europa League: प्री क्वार्टर फाइनल का पहला चरण 11 मार्च और दूसरा 18 मार्च को
न्योन। UEFA Europa League 2021 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का लाइन अप तय हो गया है। शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खेलने वाली टीमों का ड्रा निकाला गया। जिसके अनुसार मैनचेस्टर यूनाइटेट का मुकाबला एसी मिलान से होगा। पहले चरण के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले 11 मार्च को और दूसरे चरण के 18 मार्च को खेले जाएंगे।
Round of 16 fixtures confirmed ✅
😎 Which game are you looking forward to?@UKEnterprise | #UELfixtures | #UELdraw
— UEFA Europa League (@EuropaLeague) February 26, 2021
Europa League 2021 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का ड्राॅ निकाले जाने के साथ ही इनमें खेलने वाली टीमों के नामों से भी पर्दा उठ गया है। इसके अनुसार आर्सेनल का मुकाबला ओलिंपियाकोस से होगी। जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड सात बार की यूरोपियन चैंपियन एसी मिलान से भिड़ेगी। दूसरे मुकाबलों में अजाक्स का मुकाबला यंग बाॅयज से होगा।
🔥 Round of 16 draw! 🔥
Best game? 🤩#UELdraw pic.twitter.com/LlPsMyZjgo
— UEFA Europa League (@EuropaLeague) February 26, 2021
Europa League 2021 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टाॅटनहम के सामने डायनमो जगरेब की चुनौती होगी। साथ ही लीसेस्टर सिटी को स्काॅलैंड की चैंपियन रेंजर्स की चुनौती से पार पाना होगा। जबकि स्पेनिश क्लब ग्रेनाडा के सामने मोल्डी होगी। विलारीयल का मुकाबला डायनमो से होगा। कई सालों बाद ऐसा मौका आया है कि जर्मनी और फ्रांस की कोई भी टीम इस लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई है।
स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में पहुंचे Deepak Kumar, विश्व चैंपियन को दी मात
Europa League 2021 केप्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का पहला चरण 11 मार्च को और दूसरा 18 मार्च को खेला जाएगा। इन मुकाबलों का सबसे हाईप्रोफाइल मैच मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम एसी मिलान को माना जा रहा है। दोनों ही टीमों ने अपन-अपनी जीत के दावे किए हैं। ऐसे में फैंस के लिए यह मुकाबला किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।