Tokyo Olympics : योशिरो मोरी ने मांगी माफी, इस्तीफे से इंकार

0
726
Tokyo Olympics Yoshiro Mori apologizes, refuses to resign Latest Sports News in Hindi
Advertisement

महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर फंस गए थे योशिरो मोरी

टोक्यो। बैठक में महिलाओं के बात करने को लेकर महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी से विवाद में आए Tokyo Olympics समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने माफी मांगी है। लेकिन उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र देने से मना कर दिया है। वहीं आयोजन समिति अभी इस विवाद से बचना चाहती है, क्योंकि कोविड-19 के बीच ओलंपिक का आयोजन करना ही उसके लिए बड़ी चुनौती है। वैसे ही ओलपिंक खेल एक साल टल जाने के बाद 23 जुलाई से शुरू होंगे।

Barcelona ने कोपा डेल रे के सेमीफाइनल में बनाई जगह

त्याग पत्र नहीं मांगेंगी कमेटी 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि वह इस सप्ताह महिलाओं के बारे में अपमानजनक बयानबाजी के कारण विवाद में फंसे Tokyo Olympics आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी का त्याग-पत्र  नहीं मांगेगी। समिति का कहना है कि मोरी का माफी मांग लेना ही पर्याप्त है।

Australian Open 2021: फिर कोरोना का साया, तय समय पर होगा टूर्नामेंट

मैं इस्तीफा नहीं दूंगा- मोरी 

इस मामले में Tokyo Olympics आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी का कहना है कि मैंने सात साल में काफी मेहनत की है। इसिलए मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, ना में इसके बारे में सोच रहा हूं। यह बयान काफी अनुचित और ओलंपिक व पैरालम्पिक की भावना के विपरीत है। इसिलए  मैं इसे वापस लेता हूं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।’ उधर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने मोरी के माफी मांग लेने को ही ठीक करार दिया है।’

India vs England 1st Test Live: रुट-सिबली ने संभाली पारी, चाय तक इंग्लैंड 140/2

यह था विवाद 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस सप्ताह के शुरुआत में जापानी ओलंपिक समिति के निदेशक मंडल की आनलाइन बैठक में मोरी ने कहा कि महिलाएं बैठक में बहुत बातें करती है। उनके इस बयान से जापान में बड़ा विवाद पैदा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here