Advertisement
Home Cricket ICC Player of the Month लिए इस भारतीय खिलाड़ी का नॉमिनेशन

ICC Player of the Month लिए इस भारतीय खिलाड़ी का नॉमिनेशन

0
458
Rishabh pant is nominated for ICC Player of the Month Latest Sports News in Hindi
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Player of the Month Award के पहले पुरस्कार के लिए तीन पुरुष और तीन महिला खिलाड़ियों का नाम नामित किया गया है जिनमें से एक-एक खिलाड़ी को जनवरी महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  ने आज ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड्स के उद्घाटन के लिए नामांकितों की घोषणा की है।

जनवरी के महीने के दौरान प्रशंसकों को कुछ सनसनीखेज क्रिकेट देखने को मिली है। ऐसे में फैंस ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (जनवरी) के लिए www.icc-cricket.com पर वोट कर सकते हैं। नॉमिनेशन की लिस्ट को आइसीसी पुरस्कार नामांकन समिति ने तैयार किया है। इसके बाद आइसीसी की स्वतंत्र आइसीसी वोटिंग एकेडमी और दुनिया भर के प्रशंसकों द्वारा वोट किए जाएंगे और फिर विजेताओं की घोषणा ICC के डिजिटल चैनलों पर 8 फरवरी होगी। हर महीने के दूसरे सोमवार को इन अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान किया जाया करेगा।

रणजी क्रिकेटरों को मुआवजा दे BCCI: वसीम जाफर

भारतीय टीम के विकेटकीपर का नाम नामित

ICC Men’s Player of the Month में इस बार एक भारतीय, एक इंग्लिश और एक आयरिश प्लेयर का चयन किया गया है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नॉमिनेशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी और ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन की पारी के दम पर किया है। इसमें दूसरे नंबर पर श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का नॉमिनेशन किया गया है। तीसरा नाम नॉमिनेशन की लिस्ट में आयरलैंड के पॉल स्ट्रिलिंग का है, जिन्होंने यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन शतक लगाए हैं।

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में Team India से बाहर हो सकते हैं ये 5 प्लेयर्स

इनका भी नाम हुआ नामित

ICC Women’s Player of the Month में एक पाकिस्तान और दो साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों को चुना गया है। पाकिस्तान की डियाना बैग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे और दो टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से शबनिम इस्माइल को 7 विकेट लेने की वजह से नॉमिनेशन की लिस्ट में जगह है। तीसरा नाम साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजाने कैप का है, जिन्होंने 110.57 के स्ट्राइकरेट से 115 रन बनाए और तीन विकेट भी पाकिस्तान के खिलाफ लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here