Messi पर लग सकता है 12 मैचों तक का प्रतिबंध 

0
818
Advertisement

स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में खिलाड़ी को Messi ने मारा, मिला रेड कार्ड

बार्सिलोना। स्पेनिश सुपर कप के फाइनल मैच में विरोधी खिलाड़ी पर हाथ उठाने के कारण फुटबाॅल सुपरस्टार लियोनेल Messi पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि मेसी ने जानबूझकर खतरनाक तरीके से विरोधी खिलाड़ी को मारा। ऐसे में उन पर बड़ी कार्रवाई होगी और उन पर 12 मैचों का प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।

Brisbane Test Live: लंच तक भारत 83/1, शुभमन का रिकॉर्ड

फाइनल मैच में बार्सिलोना अंतिम क्षणों में 3-2 से पिछड़ रही थी और इसी तनाव में Messi ने उग्रता दिखाते हुए खिलाड़ी पर हाथ उठा दिया। इस पर मैच रेफरी ने उन्हें तत्काल रेड कार्ड दिखाते हुए मैदान से बाहर कर दिया। लेकिन इसके बाद अब मेसी पर और भी कड़ी कार्रवाई का दबाव बन रहा है। सोशल मीडिया पर भी फुटबाॅल फैंस ने मेसी को इस व्यवहार के कारण जमकर लताड़ लगाई है।

Spanish Super Cup: बार्सिलोना को हरा Athletic Bilbao ने जीता ख़िताब, मेसी को रेड कार्ड

दरअसल, Messi गत 17 सालों से बार्सिलोना क्लब से खेल रहे हैं। इस क्लब से वो 2004 में जुड़े थे। लेकिन आज तक भी उन्हें कभी रेड कार्ड नहीं मिला। स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में मिला रेड कार्ड मेसी के क्लब करियर का पहला रेड कार्ड था। मेसी को काफी शांत खिलाड़ी माना जाता है लेकिन इस मैच में उनके व्यवहार से उनके फैंस भी अचंभित हैं।

खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाएंगे SAI के खेल केंद्रों के नाम

इस सप्ताह राॅयल स्पेनिश फुटबाॅल् फेडरेशन की टूर्नामेंट समिति की बैठक होगी। जिसमें मेसी पर होने वाली संभावित कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी। मैच के वीडियो फुटेज देखे जाएंगे और रेफरी से भी रिपोर्ट ली जाएगी। अगर Messi दोषी पाए गए तो उन्हें ला लीगा और कोपा डेल रे मैचों से निष्कासित भी किया जा सकता है और 12 मैचों के प्रतिबंध की मार भी झेलनी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here