Premier League: घर में क्रिसमस पार्टी, तोड़ा Corona प्रोटोकॉल

0
901
Advertisement

English Premier League के चार खिलाड़ियों पर नियम उल्लंघन का आरोप

लंदन। ब्रिटेन में पिछले दिनों कोरोना वायरस के नए प्रकार के संक्रमण (स्ट्रेन) के खुलासे के बीच इंग्लिश Premier League में कोरोना प्रोटोकाॅल के उल्लंघन का बड़ा मामला सामने आया है। पता चला है कि इंग्लिश Premier League की दो टीमों टोटेनहम और वेस्ट हैम के चार खिलाड़ियों ने क्रिसमस के मौके पर घर में पार्टी की। जो कोरोना लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन है। खुलासे के बाद हालांकि टोटेनहम और वेस्ट हैम ने खिलाड़ियों के इस तरह दूसरों के साथ मिलकर पार्टी करने की आलोचना की है।

IND vs AUS: बायो बबल से परेशान Team India नहीं जाना चाहती चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन

दरअसल, इस पार्टी से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे खुलासा हुआ कि पार्टी में Premier League में खेल रहे ये चार खिलाड़ी भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीर में टोटेनहम के एरिक लामेला, सर्जियो रेगुइलन और जियोवानी लो सेल्सो और वेस्ट हैम के मैनुअल लानजिनी एक घर के अंदर पार्टी के दौरान अन्य लोगों के साथ एंजाॅय करते दिखाई दे रहे हैं।

IND vs AUS: रोहित सहित पांचों खिलाड़ियों पर लग सकता है एक मैच का प्रतिबंध

दरअसल, कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन और खासतौर पर लंदन में सख्त लाॅकडाउन लगाया गया है। लाॅकडाॅउन के प्रतिबंधों के दौरान लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से रोक दी गई है। क्रिसमस से पहले ही सरकार ने साफ कर दिया था कि एक-दूसरे के घर जाकर पार्टी करने की भी इजाजत इस दौरान नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद Premier League में खेल रहे ये चारों खिलाड़ी क्रिसमस पार्टी करते दिखाई दिए।

क्या BCCI देगा विवाद में फंसे खिलाड़ियों का साथ !!

इस मामले पर अब टोटेनहम ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम बेहद निराश हैं और उस तस्वीर की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे कुछ खिलाड़ी परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस के मौके पर साथ में पार्टी करते दिखाई दिए हैं। हम जानते हैं कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षित रहने के लिए देश के हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा। कोविड-19 से जुड़े मामलों के कारण पिछले सप्ताह ईपीएल के तीन मैचों को स्थगित कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here