Edinson Cavani पर नस्लभेद टिप्पणी के कारण 3 मैच का बैन

0
842
Advertisement

Edinson Cavani पर 1 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया

नई दिल्ली। EPL के एक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर Edinson Cavani को एक नस्लभेद टिप्पणी करने के आरोप में 3 मैच के लिए बाहर करने के साथ ही 1 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है। दूसरी ओर स्पेनिश लीग में बार्सिलोना और एइबर के बीच हो रहे मुकाबले में बार्सिलोना के स्ट्राइकर फिलिप कोटिन्हो के टखने में चोट लग गई और अब वे अगले 10 हफ़्तों तक किसी मुकाबले में हिस्सा ले सकेंगे।

Match Fixing: स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी पर 12 साल का बैन

काराबाओ कप सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे Edinson Cavani

इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन (EFA) ने बार्सिलोना के स्ट्राइकर कवानी पर बैन लगा दिया है। सोशल मीडिया पोस्ट पर एक फैन ने कवानी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। कवानी शुक्रवार को प्रीमियर लीग के मैच में एस्टन विला के खिलाफ और काराबाओ कप सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद वॉटफोर्ड के खिलाफ होने वाले FA थर्ड राउंड के मैच में भी Edinson Cavani टीम की तरफ से नहीं खेल पाएंगे। सारे मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में होंगे।

Tennis: जूनियर श्रेणी के बच्चों का ट्रेनिंग कैंप 4 जनवरी से दिल्ली में

साउथैंप्टन के खिलाफ मैच के बाद हुआ विवाद

29 नवंबर को मैनचेस्टर यूनाइटेड की साउथैंप्टन के खिलाफ जीत में Edinson Cavani ने अहम भूमिका निभाई थी। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को स्टाॅपेज टइम में कवानी के गोल द्वारा मैनचेस्टर ने साउथैंप्टन को 3-2 से हराने के बाद Edinson Cavani ने सोशल मीडिया पर अपने फैन को धन्यवाद देते हुए नस्लभेद सूचक नेगरिटो शब्द का प्रयोग किया था।

7 साल बाद भी पुरानी लय में दिखे Sreesanth

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बयान में कहा

EFA के बयान के अनुसार Edinson Cavani द्वारा प्रयोग किया गया शब्द अपमानजनक तथा अनुचित था और उन्होंने FA के E3.1 नियम का उल्लंघन किया था। इसके बाद कवानी ने एग्रवेटेड ब्रीच को लेकर नियम E3.2 का भी उल्लंघन किया था। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा कि, कवानी इसके लिए बेहद शर्मिंदा हैं। कवानी को बिलकुल भी अहसास नहीं था कि यह शब्द किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here