Thailand Open: साइना नेहवाल को करनी होगी कड़ी मेहनत
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते लगभग 1साल बाद अब धीरे-धीरे सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वापसी होने लगी है। इसी वापसी के बाद अब बैडमिंटन में योनेक्स Thailand Open 12 जनवरी से आयोजित होने जा रहा है। थाइलैंड में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से ओलंपिक रजत पदक की विजेता पीवी सिंधू को आसान ड्रॉ मिला है। जबकि साइना नेहवाल को बड़ा ही मुश्किल ड्रॉ मिला हैै।
अर्जेंटीना दौरे पर जाएगी भारतीय महिला Hockey टीम
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप आयोजित करने के बाद केवल दो टूर्नामेंट डेनमार्क ओपन और सारलोरलक्स ओपन को आयोजित किया था। इन दोनों ही प्रतियोगिताओं मेें सिंधू और साइना दोनो ने भाग नहीं लिया था।
ऑस्ट्रेलिया टीम में David Warner की वापसी
BWF ने कोरोना महामारी के चलते अपनी कई प्रतियोगिताओ को रद्द किया था। लेकिन अब सभी खिलाड़ियों की नजर इन दो प्रतियोेगिताओं, योनेक्स Thailand Open (12 से 17 जनवरी) और टोयोटा थाइलैंड ओपन (19 से 24 जनवरी) पर टिकी रहेंगी जिसमें विश्व के सर्वोत्तम खिलाड़ी भाग लेंगे।
IND vs AUS Test Series: 2 साल से शतक नहीं लगा सका कोई ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज
Thailand Open में विश्व चैंपियन पीवी सिंधू का पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से मुकाबला होगा। जबकी साइना को पहले दौरे में ही जापान की नाजोमी ओकुहारा से मुकाबला करना पडेगा। दूसरी प्रतियोगिता में सिंधू का पहले दौरे में थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से मुकाबला होगा। वहीं दूसरी ओर साइना का मुकाबला थाइलैंड की स्टार खिलाडी रतचानोक इंतानोन से होगा।
New Zealand ने पाकिस्तान को दी 101 रनों से मात
BWF द्वारा जारी किए गए ड्रॉ में पीवी सिंधू को Thailand Open में छठी वरीयता दी गई है। भारत की ओर से पुरूष सिंगल्स में कुल सात खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें बी साई प्रणीत, युवा लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत शामिल हैं। डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत का मुकाबला पहले टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दौर में हमवतन सौरभ वर्मा से होगा। वहीं लक्ष्य सेन का मुकाबला डेनमार्क के रासमस गेमके से होगा। जबकी, बी साई प्रणीत का मुकाबला स्थानीय खिलाड़ी कांताफोन वांगचारोन से होगा।