रोम। Novak Djokovic : पिछले कई टूर्नामेंट्स में लगातार हार से सदमे में आए दुनिया के पूर्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने बड़ा फैसला किया है। अपने 100वें खिताब की तलाश में जुटे जोकोविच ने Italian Open टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। जोकोविच का यह फैसला ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन की तैयारी को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है जहां वह रिकॉर्ड 25वीं ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे।
Sunil Narine ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, युजवेंद्र चहल को भी छोड़ा पीछे
दरअसल, अगले महीने क्ले कोर्ट पर इटालियन ओपन टूर्नामेंट खेला जाना है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि Novak Djokovic इस साल प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने लिखा, ’अगले साल मिलते हैं, नोल।’ हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर नोवाक ने टूर्नामेंट से नाम वापस क्यों लिया।
Sudirman Cup बना चुनौती, एक बार फिर ग्रुप स्टेज से बाहर भारत, टॉप शटलर्स भी फेल
इस सीजन संघर्ष कर रहे हैं Novak Djokovic
सर्बिया का 37 वर्षीय यह स्टार टेनिस खिलाड़ी इस सीजन संघर्ष कर रहा है। जोकोविच का इस सत्र में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्हें पिछले तीन टूर्नामेंट मियामी ओपन, मोंटे कार्लाे मास्टर्स और मैड्रिड ओपन में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 12-6 है। स्पेन में मातेओ आर्नाल्डी से हारने के बाद Novak Djokovic ने कहा था, ’यह 20 से ज्यादा वर्षों के पेशेवर टेनिस के अनुभव से बिलकुल अलग है। कोर्ट पर इस तरह की संवेदनाओं का सामना करना मेरे लिए मानसिक रूप से एक चुनौती है, अब नियमित रूप से टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो रहा हूं।’
IPL 2025: जीत के बाद KKR की उम्मीदें जिंदा, प्लेऑफ के लिए DC को दिखाना होगा दम
French Open की तैयारियों में जुटेंगे
जोकोविच लंबे समय तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर रहे हैं, लेकिन वह फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में कार्लाेस अल्कारेज को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। Novak Djokovic लगातार यह कहते आए हैं कि वह बड़े टूर्नामेंटों में जीत दर्ज करना चाहते हैं और अगला बड़ा टूर्नामेंट पेरिस में 25 मई से शुरू होगा। जोकोविच घुटने में चोट के कारण पिछले साल रोलां गैरों में हिस्सा नहीं ले सके थे क्योंकि उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। जोकोविच इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी अपना अभियान चोट के कारण जारी नहीं रख सके थे।