कैनबरा। IND vs AUS टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। ये मैच पिंक बॉल से होगा और एक डे-नाइट मुकाबला होगा। इस मैच से पहले पिंक बॉल से ही एक अभ्यास मैच खेलने का टीम इंडिया का दाव सही साबित हुआ। टीम इंडिया ने इस प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया पीएम-11 को 6 विकेट से शिकस्त दी। जीत से ना सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ा है, वहीं शुभमन गिल जैसे स्टार प्लेयर भी अच्छे टच में दिखाई दिए, जो अगले मैच से पहले टीम के लिए अच्छा संकेत है।
प्रैक्टिस मैच में हालांकि मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम ने अपने पूरे (46) ओवर खेले। दो दिन तक चलने वाला यह पिंक बॉल मैच पहले दिन शनिवार को बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका था। जिसके बाद रविवार को दोनों टीमों ने 46-46 ओवर का मुकाबला खेला।
IND vs AUS : शुभमन गिल फिट, दूसरे टेस्ट में करेंगे रोहित के साथ वापसी !
कैनबरा में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री इलेवन 43.2 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई। सैम कोंसटास ने 107 रन की पारी खेली। भारत के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने 42.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंगूठे की चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। पीएम-11 की तरफ से चार्ली एंडरसन ने 2 विकेट लिए।
Champions Trophy : हाइब्रिड मॉडल पर ही होगा आयोजन, ICC का PCB को अल्टीमेटम
सैम कोंसटास ने लगाया शानदार शतक
पीएम-11 के लिए ओपनर सैम कोंसटास ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 107 रन बनाए। टीम ने एक समय 22 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जैक क्लेटन और कोंसटास ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। क्लेटन ने 52 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। सैम कोंसटास ने 90 गेंदों पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। पारी में उन्होंने 14 चौके और 1 सिक्स लगाया। आकाश दीप ने 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैनी के हाथों कैच आउट करा कर कोंसटास को पवेलियन भेजा।
IND vs AUS PM XI: एडिलेट टेस्ट से पहले काफी अहम होगा वॉर्मअप मैच, पूरी ताकत से उतरेगी टीम इंडिया
शुभमन ने ठोका दूसरे टेस्ट के लिए दावा
241 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिली। ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर 75 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट यशस्वी के रूप में गिरा उन्होंने 45 रन की पारी खेली। राहुल 27 रन बनाकर रिटायर्ड हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने 62 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। उन्होंने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर 92 रन जोड़े। नीतीश को 42 रन पर स्पिनर लॉयड पोप ने आउट किया।
T20 : ये खिलाड़ी बना टी20 में सबसे तेज शतक ठोकने वाला भारतीय
रोहित शर्मा फिर असफल
रोहित शर्मा पर्थ में हुए पहले IND vs AUS टेस्ट में नहीं खेल सके थे। पीएम-11 के खिलाफ रोहित शर्मा दूसरे विकेट के बाद बैटिंग करने उतरे और 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए। भारत का चौथा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा। उन्होंने 31 बॉल पर 27 रन बनाए।
WI vs BAN: बांग्लादेश को रौंदकर वेस्टइंडीज ने जीता पहला टेस्ट, WTC अंक तालिका में बदलाव
IND vs AUS मैच के लिए दोनों टीमें
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादशः जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेयडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोंसटास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हानो जैकब, माहिल बियर्डमैन, एडन ओ कोनोर, जैम रियान।