IND vs AUS PM XI: एडिलेट टेस्ट से पहले काफी अहम होगा वॉर्मअप मैच, पूरी ताकत से उतरेगी टीम इंडिया

0
87
IND vs AUS PM XI team india will be playing with full strength, rohit sharma, virat kohli
Advertisement

केनबरा। IND vs AUS PM XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा। लेकिन, इससे पहले भारतीय टीम को प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना है, जो कि कैनबरा में कल यानि 30 नवंबर को शुरू होगा। दरअसल, पर्थ में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को परास्त कर दिया लेकिन अब अगली लड़ाई बेहद कठिन है। वो इसलिए क्योंकि अगली जंग एडिलेड में होनी है जहां पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम का बुरा हाल हो गया था। टीम इंडिया एडिलेड में 36 रन पर ऑल आउट हो चुकी है और इस बार ये टीम ऐसा कुछ भी नहीं होने देना चाहेगी। एडिलेड टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया कैनबरा में वॉर्मअप मैच खेलने वाली है। ये मैच प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ होगा। मैच दो दिन का होगा लेकिन इस मैच में भारतीय टीम को कई जवाब मिलेंगे। ऐसे में ये वॉर्मअप मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है।

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर खत्म होगी जद्दोजहद

IND vs AUS PM XI वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया को सबसे पहले ये जवाब मिलेगा कि एडिलेड में आखिर ओपन कौन करेगा? यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग तो पक्की है लेकिन क्या राहुल फिर ओपनिंग करेंगे। दरअसल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल ने पर्थ में ओपनिंग की और उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर कमाल बैटिंग की। अब रोहित लौट आए हैं और वो ओपनिंग ही करते हैं। क्या रोहित मैच विनिंग ओपनिंग पेयर को छेड़ेंगे ये बड़ा सवाल है। वैसे माना जा रहा है कि रोहित के आने से ओपनिंग चेंज होगी और वो ही जायसवाल के साथ उतरेंगे। कैनबरा में होने वाले वॉर्मअप मैच में इसका जवाब मिल जाएगा।

T20 : ये खिलाड़ी बना टी20 में सबसे तेज शतक ठोकने वाला भारतीय

अगर राहुल तीन नंबर पर तो पडिक्कल की होगी छुट्टी

अब अगर राहुल ओपनिंग से हट गए तो ये बल्लेबाज कहां खेलेगा? एडिलेड टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना तय नहीं है, ऐसे में नंबर 3 पर कौन खेलेगा ये भी बड़ा सवाल है। मुमकिन है कि राहुल को नंबर 3 पर उतारा जाए। पिछले मैच में नंबर 3 पर खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल का एडिलेड में बाहर बैठना तय बताया जा रहा है। ये सारी बातें कैनबरा के IND vs AUS PM XI वॉर्मअप मैच में ही तय होंगी। हालांकि, एक सवाल ये भी होगा कि पिंक बॉल टेस्ट से टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक क्या होगा? बुमराह, सिराज और हर्षित का खेलना तो तय ही माना जा रहा है लेकिन स्पिनर्स में क्या सुंदर को ही मौका दिया जाएगा या जडेजा और अश्विन में से किसी एक को मौका दिया जाएगा।

Champions Trophy : पाकिस्तान में आयोजन पर फैसला 29 को, PCB-ICC में पंगा

IND vs AUS PM XI मैच के लिए टीमों का स्कवॉड

AUS PM XI: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओकॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोन्स्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, धु्रव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल।