Champions Trophy पर आज आएगा ICC का फाइनल डिसीजन, पाकिस्तान की टूटेगी अकड़

0
226
Champions Trophy ICC meeting is all set to decide the fate of tournament
Advertisement

दुबई। Champions Trophy को लेकर लंबे समय से बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने है। भारत अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है। दूसरी ओर, पीसीबी का इरादा टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में बदलने का नहीं है, जिसमें भारत के मैच यूएई में होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  आज यानी 29 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मीटिंग करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को शुरू होने में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर इस मीटिंग में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

IND vs AUS PM XI: एडिलेट टेस्ट से पहले काफी अहम होगा वॉर्मअप मैच, पूरी ताकत से उतरेगी टीम इंडिया

आईसीसी के पास तीन ऑप्शन लेकिन हाईब्रिड मॉडल बेहतर

आईसीसी बोर्ड आज Champions Trophy कहां और कैसे कराई जाए इस दुविधा को सुलझाने के लिए बैठक करेगा। इस समस्या को सुलझाने का सबसे पहले तरीका यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाए, जिसमें अधिकतर मैच पाकिस्तान में हों। लेकिन, जिन मैच में भारत खेलेगा वे मैच पाकिस्तान के बाहर हों। दूसरा विकल्प यह होगा कि पूरा टूर्नामेंट ही पाकिस्तान के बाहर कराया जाए लेकिन इसके मेजबानी राइट्स पीसीबी के पास ही रहेंगे। तीसरा विकल्प यह होगा कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में बिना भारतीय टीम के कराया जाए। तीनों में से तीसरा विकल्प के चुने जाने की संभावना कम है, क्योंकि इससे टूर्नामेंट के वित्तीय और कमर्शियल पहलू पर प्रभाव पड़ेगा।

T20 : ये खिलाड़ी बना टी20 में सबसे तेज शतक ठोकने वाला भारतीय

पीसीबी पाकिस्तान में ही करवाना चाहता है पूरा टूर्नामेंट

पाकिस्तान में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के शब्दों के बाद Champions Trophy के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाए जाने की संभावना सबसे अधिक है। नकवी ने केवल इतना कहा कि आईसीसी बोर्ड जो भी निर्णय लेगा, वह उस पर पाकिस्तान सरकार के साथ विचार-विमर्श करेंगे। हालांकि यह जरूरी नहीं कि रुख में नरमी आए। लेकिन यह उनके पिछले बयानों से अलग था जहां पर उन्होंने हाइब्रिड मॉडल को नकार दिया था। इसके बजाय, नकवी ने इस संभावना पर जोर दिया कि पाकिस्तान अब भारत में खेलने के लिए इच्छुक या सक्षम नहीं है। क्योंकि भारत अगले वर्ष महिला वर्ल्ड कप, 2025 में एशिया कप, 2026 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप और 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है, जो आगे चलकर एक समस्या बनेगी।

Champions Trophy : पाकिस्तान में आयोजन पर फैसला 29 को, PCB-ICC में पंगा

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भारत के साथ खेलेगा या नहीं?

नकवी ने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भारत के साथ खेलेगा या नहीं, क्योंकि एक ही ग्रुप में होने के कारण अगर हाइब्रिड मॉडल होता है तो उन्हें पाकिस्तान से बाहर यह मैच खेलना होगा। यहां मैच नहीं होने का मतलब Champions Trophy टूर्नामेंट को एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक झटका भी होगा। नकवी ने बार-बार कहा, हम जो भी करेंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान के लिए सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त हो। लेकिन मैं दोहराता हूं और मैं जानता हूं आप जानते हैं मैं क्या कहना चाहता हूं्.. यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले और वे यहां न आएं।

Bajrang Punia का रेसलिंग करियर खत्म, नाडा ने 4 साल के लिए किया सस्पेंड

ऑनलाइन बैठक में जल्दी समाधान निकालने का दबाव

यह ऑनलाइन बैठक होगी और अगर बोर्ड के बीच कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो वोटिंग होगी। लेकिन Champions Trophy टूर्नामेंट से पहले समय कम होता जा रहा है और इसकी तैयारियां शुरू होने के कारण जल्दी से जल्दी समाधान निकालने का दबाव रहेगा। बोर्ड जो विकल्प चुनता है, उसके आधार पर वैकल्पिक या अतिरिक्त स्थल का चयन करना होगा और आयोजन के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर जारी करना होगा।