WI vs BAN: बांग्लादेश को रौंदकर वेस्टइंडीज ने जीता पहला टेस्ट, WTC अंक तालिका में बदलाव

0
380
WI vs BAN West indies won the 1st Test by 201 runs, leads series 1-0
Advertisement

एंटीगुआ। WI vs BAN: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला जून 2025 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पांच टीमें अभी भी फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई हैं। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 201 से हरा दिया है।

इंडीज ने पहली पारी में खड़ा किया 450 रनों का स्कोर

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 450 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में 269 रन बनाए। इस तरह से पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को 181 रनों की बढ़त मिल गई। फिर WI vs BAN टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और आउट हो गए। दूसरी पारी में पूरी विंडीज टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी। इस तरह से बांग्लादेश को जीतने के लिए 334 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 132 रनों पर सिमट गई।

बांग्लादेशी बल्लेबाजों में कोई नहीं टिक सका

बांग्लादेश के लिए इस WI vs BAN टेस्ट की दोनों पारियों में कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। दूसरी पारी में टीम के लिए कप्तान मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। दूसरी तरफ जस्टिन ग्रीव्स वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में शतक लगाते हुए 115 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने मैच में दो विकेट भी हासिल किए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

IPL Mega Auction: इस बार बरसा रिकॉर्ड तोड़ पैसा, 182 प्लेयर्स पर खर्च हुए 639.15 करोड़

वेस्टइंडीज को प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान का फायदा

वेस्टइंडीज के मैच जीतने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल पर ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है। WI vs BAN मैच से पहले विंडीज की टीम आखिरी पायदान पर थी। वह एक स्थान ऊपर उठकर 8वें नंबर पहुंच गई है। वहीं बांग्लादेश की टीम 9वें नंबर पर खिसक गई। दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। उसका पीसीटी 26.67 है। बांग्लादेश के बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।