पर्थ। IND vs AUS: टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पर्थ टेस्ट को 295 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार वापसी करते हुए कंगारुओं को करारी शिकस्त दी है। दूसरी पारी में 534 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 238 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की इस जीत के हीरो गेंदबाजों के साथ ही यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतकीय बल्लेबाजी करते हुए 534 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसके साथ ही गेंदबाजों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट में कुल 8 विकेट हासिल किए। साथ ही मो. सिराज ने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 89 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा मिशेल मार्श ने 47 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए।
1ST Test. India Won by 295 Run(s) https://t.co/dETXe6cqs9 #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
चौथे दिन लंच तक ही तय हो गई थी भारत की जीत
आज IND vs AUS पहले टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया। सिराज ने स्मिथ को आउट किया। 79 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 17 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया को 161 के स्कोर पर छठा झटका लगा। बुमराह ने ट्रेविस हेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 101 गेंद में आठ चौके की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। हेड ने मिचेल मार्श के साथ 87 गेंद में 82 रन की साझेदारी निभाई।
Jasprit Bumrah leads India to a memorable victory in Perth.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/jjmKD0eEV6 pic.twitter.com/nBrBnPJF25
— ICC (@ICC) November 25, 2024
हेड के अलावा कोई ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नहीं कर सका बड़ा स्कोर
ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद 182 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। नीतीश ने मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड किया। वह 47 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया को 227 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को धु्रव जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 12 रन बना सके। कंगारुओं को नौंवा झटका वॉशिंगटन सुंदर ने दिया जिन्होंने नाथन ल्योन को बोल्ड आउट कर पवेलियन भेज दिया। भारत के लिए हर्षित राणा ने दसवां विकेट लेते ही इस टेस्ट में भारत को जीत दिलवा दी। अब IND vs AUS पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत के पास 1-0 की बढ़त हो गई है।