IND vs AUS: अब जीत से पांच विकेट दूर भारत, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 104/5

0
291
IND vs AUS 12t test day 4, india need 5 more wickets to win, virat kohli, jasprit bumrah
Advertisement

पर्थ। IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मुकाबले में अब भारत जीत से महज 5 विकेट दूर है। आज चौथे दिन पहले सत्र में भारत दो विकेट झटकने में सफल रहा और अब टीम इंडिया को जीत के लिए 5 विकेटों की जरूरत है। जबकि लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/5 है। ऑस्टे्रलिया अभी लक्ष्य से 430 रन दूर है। आज चौथे दिन के दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को चलता किया। सिराज ने स्मिथ को आउट किया। 79 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 17 रन बना सके। स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ 62 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल ट्रेविस 63 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दूसरे छोर पर उनका साथ मिचेल मार्श दे रहे है।

केवल एक बार चेज हुआ है 400 से ज्यादा का स्कोर

इससे पहले की बात करें तो साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर चेज हुआ था। तब वाका के मैदान पर साउथ अफ्रीकी टीम ने 414 रनों का चेज किया था। तब से लेकर अब तक कभी भी इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं किया जा सका है। 414 की बात तो छोड़ दीजिए, 400 रनों के स्कोर का भी पीछा नहीं किया जा सका है। IND vs AUS पहले टेस्ट में तो ये 500 से ज्यादा का स्कोर है।

विराट का रिकॉर्ड तोड़ 30वां टेस्ट शतक

IND vs AUS सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने 6 विकेट पर 487 रन का स्कोर बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। क्रीज पर मौजूद विराट कोहली ने जैसे ही अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर से पारी घोषित करने का फैसला लिया गया। विराट ने 143 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक और ओवरऑल तीनों प्रारूप मिलाकर 81वां शतक लगाया। इसके साथ ही विराट ने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतको के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। यह ऑस्ट्रेलिया में उनका सातवां शतक रहा। वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। सचिन ने छह शतक लगाए थे।

IND vs AUS : कोहली ने ठोका 30वां शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रनों का टारगेट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रनों का लक्ष्य

IND vs AUS सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 104 रन पर सिमट गई थी। भारत को दूसरी पारी में 46 रन की बढ़त हासिल थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 487 रन बनाए। इस लिहाज से भारत के सामने कुल बढ़त 533 रन की हुई और 534 रन का लक्ष्य दिया। विराट के अलावा नीतीश रेड्डी 27 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। नीतीश और विराट ने सातवें विकेट के लिए 54 गेंद में 77 रन की नाबाद साझेदारी की।

IPL Auction में आज 493 प्लेयर्स पर लगेगी बोली, ​​​​​​​वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर शामिल

IND vs AUS : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।