IPL Auction में आज 493 प्लेयर्स पर लगेगी बोली, ​​​​​​​वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर शामिल

0
448
IPL Auction 2025 Day 2, Bidding for 493 players, Rishabh Pant, Shreyas iyer
Advertisement

जेद्दा। IPL Auction का दूसरा दिन है। ऑक्शन दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा और सभी फ्रेंचाइजी 132 स्पॉट के लिए 493 प्लेयर्स पर बोली लगाएंगी। इन प्लेयर्स में अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस, इंडियन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार पर खास तौर पर नजरें होंगी। अगर पहले दिन की बात करें तो कुल 72 खिलाड़ी खरीदे गए। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। जिन्हें 27 करोड़ में लखनऊ (LSG) ने खरीदा। जबकि श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ जुड़े। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ की बोली लगाई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा साथ खेलते दिखाई देंगे।

IPL Auction : ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला

IPL Auction के पहले दिन पांचों टॉप खिलाड़ी भारतीय रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली के पूर्व कप्तान पंत पर सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ ने जमकर बोलियां लगाईं। आखिर में दिल्ली से पूछा गया कि क्या वो पंत को राइट टू मैच के ऑप्शन से खरीदना चाहेगी, दिल्ली ने हां कहा। लेकिन लखनऊ ने 27 करोड़ की बोली लगाई और इसके बाद दिल्ली पीछे हट गई।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया पर हार का संकट, 534 रनों का लक्ष्य, 12 रन पर गिरे 3 विकेट

श्रेयस पर पंजाब में बरसाया पैसा

पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को IPL Auction में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा। श्रेयस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 नवंबर को ही 57 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली थी। वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने दोबारा टीम में शामिल किया है। उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। युजवेंद्र चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए। चहल आईपीएल के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 2013 में IPL में डेब्यू किया था, तब से 2024 तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं।

IND vs AUS : कोहली ने ठोका 30वां शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रनों का टारगेट

इन खिलाड़ियों की नहीं लगी बोली

तीसरे सेट में दो कैप्ड बैटर अनसोल्ड रहे। ऑस्ट्रेलियन बैटर डेविड वॉर्नर और भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के लिए IPL Auction में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। अफ्रीकी कैप्टन ऐडन मार्करम को पंजाब ने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो को किसी ने नहीं खरीदा। पिछले सीजन में डेविड वार्नर दिल्ली, पडिक्कल लखनऊ और बेयरस्टो पंजाब से खेले थे।