ब्रिजटाउन। T20 World Cup: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। सुपर 8 के अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से शिकस्त दी और अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की की। ब्रिजटाउन में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 116 रन का टारगेट 18.4 ओवर में चेज करना था, लेकिन डिफेंडिंग चौंपियन ने महज 9.4 ओवर में बगैर कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली।
The reigning champions move one step closer to defending their title 🔥
England become the first team to book a spot in the #T20WorldCup 2024 semi-finals 👏#USAvENG | 📝: https://t.co/S220emwkhU pic.twitter.com/b8wq2girHJ
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 23, 2024
ये रहे इंग्लैंड की जीत के हीरो
इंग्लैंड की जीत के पहले हीरो क्रि जॉर्डन रहे। जॉर्डन ने T20 World Cup की तीसरी और अपनी पहली हैट्रिक लेकर अमेरिका की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। वहीं बल्लेबाजी में जोस बटलर ने जैसे तेवर दिखाए। उसने बाकी टीमों को संकेत दे दिए हैं कि सेमीफाइनल में उनसे पार पाना आसान नहीं होगा। बटलर ने महज 38 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी खेली और महज 10 ओवर में ही लक्ष्य इंग्लैंड की झोली में डाल दिया।
T20 World Cup: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री लगभग तय, बाकी टीमें रन रेट में फंसी
आदिल रशीद ने अमेरिका को रोका
इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल रशीद ने अमेरिकी बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। आदिल ने अपने 4 ओवर्स में महज 13 दिए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया। पहले 9वें ओवर में कप्तान एरोन जोन्स को पवेलियन भेजा, फिर 11वें ओवर में 30 रन बना चुके नीतीश कुमार को आउट किया। वहीं सैम करन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। सैम ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले। उन्होंने ओपनर स्टीफन टेलर (12 रन) और हरमीत सिंह (29 रन) के विकेट लिए।
T20 World Cup: अफगानिस्तान का धमाका, ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से धोया
ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
T20 World Cup सुपर 8 के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही अमेरिका की टीम 18 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन बना चुकी थी और कोरी एंडरसन 29 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में कप्तान बटलर ने क्रिस जॉर्डन को बॉल थमा दी। जॉर्डन ने पहली ही बॉल पर एंडरसन को हैरी ब्रुक के हाथों कैच कराया। फिर जो हुआ इतिहास बन गया। जॉर्डन ने ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं बॉल पर क्रमशः अली खान, नोशतुश केंजीगे और सौरभ नेत्रवल्कर को पवेलियन की राह दिखाते हुए हैट्रिक पूरी की। वे टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 9वें और पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। जॉर्डन ने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया और 4 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया।
🤯 Majestic 83* in just 38 balls
🚀 Hit five sixes in five deliveries
🔥 Led England to successive semi-finals of the #T20WorldCup!The name’s Buttler, Jos Buttler 😎#USAvENG pic.twitter.com/gWSfxEG1ip
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 23, 2024
बटलर के धमाकों में उड़े अमेरिकी गेंदबाज
इंग्लिश पारी का 9वां ओवर बल्लेबाजी के लिहाज से अहम रहा। जोस बटलर ने हरमीत के इस ओवर में 5 छक्के जमाए, इनमें 4 लगातार मारे। दरअसल, 116 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड ने 8 ओवर में बिना नुकसान के 78 रन बना लिए थे। सॉल्ट और बटलर की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर थी। यहां हरमीत सिंह गेंदबाजी करने आए और सॉल्ट ने पहली बॉल पर एक रन लिया। उसके बाद बटलर ने लगातार 4 छक्के मारे। छठी बॉल पर वाइड रही और बटलर ने एक रन भी दौड़ लिया। ऐसे में स्ट्राइक बटलर के ही पास था और उन्होंने आखिरी बॉल पर भी छक्का जड़ दिया। उन्होंने सॉल्ट के साथ मिलकर इस ओवर से 32 रन लिए। यहां 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 110/0 रहा।
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से पीटा, सेमीफाइनल का दावा और मजबूत
इस कारण हारा अमेरिका
पहला T20 World Cup खेल रही अमेरिका की टीम के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया। लीग मुकाबलो में अमेरिका ने पाकिस्तान को शिकस्त दी। भारत के खिलाफ भी प्रदर्शन ठीक रहा। सुपर 8 में भी उससे काफी उम्मीदें थीं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम की बैटिंग खराब रही। बल्लेबाज इंग्लिस पेसर्स के आगे जूझते ही रहे। टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका। 30 रन बनाने वाले नीतीश कुमार टॉप स्कोरर रहे। कोरी एंडरसन 29 और हरमीत सिंह ने 21 रन बना सके। शेष बैटर्स फेल रहे। अमेरिकी टीम पहले खेलते हुए 115 रन पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड को 116 रन का टारगेट मिला। यहां स्कोर छोटा रह गया, जो हार का कारण बना। इसके अलावा टीम कें गेंदबाज इंग्लिश ओपनर्स पर दबाव नहीं बना सके। बटलर-सॉल्ट ने शुरुआती दो ओवर में महज 6 रन ही बनाए थे। उसके बाद बटलर-सॉल्ट की जोड़ी ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए।