राजकोट। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। ये मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। इस बीच मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान ने प्लेइंग 11 पर बड़ा अपडेट देते हुए अपनी प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब ये है कि इन 12 खिलाडिय़ों में से ही किसी 11 को राजकोट टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा।
NZ vs SA: अपने पहले ही मैच में विलियम ने द. अफ्रीका को हिला डाला, दूसरे दिन महज 16 रन जोड़कर ऑल आउट
तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 12 का खुलासा
इंग्लैंड ने IND vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 12 का ऐलान कर दिया है। पिछले टेस्ट में खेलने वाले 11 खिलाडिय़ों के साथ इस लिस्ट में तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है। ऐसे में इंग्लैंड राजकोट टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 इन 12 खिलाडिय़ों में से ही चुनेगी। बता दें मार्क वुड सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन दूसरे मैच में उनकी जगह जेम्स एंडरसन को खेलने का मौका मिला था। मगर राजकोट टेस्ट में पिच की कंडीशन देखने हुए माना जा रहा है कि ये दोनों तेज गेंदबाज एक-साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया, रसेल और रदरफोर्ड ने जड़े अर्धशतक
किस खिलाड़ी का कटेगा प्लेइंग 11 से पत्ता
राजकोट टेस्ट में अगर जेम्स एंडरसन और मार्क वुड एक-साथ खेलते हैं तो एक स्पिनर को बाहर बैठना पड़ सकता है। IND vs ENG सीरीज के दूसरे मैच में बतौर स्पिनर शोएब बशीर, रेहान अहमद और टॉम हार्टले को खेलने का मौका मिला था। बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। वहीं, दो टेस्ट मैचों में रेहान ने आठ आउट लिए हैं और शोएब बशीर को पिछले मैच में ही डेब्यू का मौका मिला था। इस मैच में शोएब बशीर ने 4 विकेट लिए थे। ऐसे में शोएब बशीर को तीसरे टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है।
Asia Team Championship आज से, पीवी सिंधू की वापसी और सात्विक-चिराग की जोड़ी पर निगाहें
IND vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-12
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।