सिडनी। AUS W vs SA W के तीसरे वन-डे मैच में ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने साउथ अफ्रीका विमेंस टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 110 रन से हरा दिया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से जीत ली है। नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 277 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने चार विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। समय निकल जाने के बाद मैच को 31 ओवर का कर दिया गया। जिसमें 238 रन का लक्ष्य रखा। जब दोबारा मैच शुरु हुआ तो पूरी अफ्रीकन टीम 24.3 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गई।
IND vs ENG: हो गया आधिकारिक, विराट कोहली पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर
हीली और मूनी ने जड़े अर्धशतक
AUS W vs SA W सीरीज के आखिरी वन-डे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका फोएबे लिचफील्ड (5 रन) के रूप में सिर्फ 17 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई एलिसा पैरी ने कप्तान एलिसा हीली के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 82 रन जोड़कर टीम को दबाव से निकाला। पैरी 32 गेंदों में 24 रन बनाकर मसाबाता क्लास की गेंद पर बोल्ड हो गई। वहीं, हीली 73 गेंदों में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Alyssa Healy's first fifty of the series 👏https://t.co/yZYaDKBHXY | #AUSvSA pic.twitter.com/I8rrrLt7WM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 10, 2024
चौथें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई बेथ मूनी ने यहां से पारी को अपने दम पर चलाया। उन्होंने ताहिला मैक्ग्रा के साथ मिलकर 69 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की। ताहिला 35 गेंदों में 44 रन बनाकर क्लो ट्रायॉन की गेंद पर बोल्ड हो गई। लेकिन, मूनी ने खेलना जारी रखा और 91 बॉल पर नाबाद 82 रन की पारी खेली। यह मूनी का AUS W vs SA W वन-डे सीरीज में दूसरा अर्धशतक है। साउथ अफ्रीका की ओर से मसाबाता क्लास ने 9 ओवर में 56 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा मैरिज़ेन कप्प, एलिज़.मैरी मार्क्स, नादिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायॉन ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
Beth Mooney has been Beth Moon-ing against South Africa 🔥 👏 pic.twitter.com/CvYWqApKgq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 10, 2024
IND vs ENG: टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी चोटिल, बाहर होने से बच गए सरफराज खान
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बिखरी साउथ अफ्रीका
AUS W vs SA W वन-डे मैच में 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सिर्फ 8 रन पर कप्तान लौरा वोल्वाडर्ट के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। टीम के लिए सुने लूस 38 गेंदों में सर्वाधिक 34 रन और तजमीन ब्रिट्स ने 37 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया। इनके अलावा टीम की कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने 5 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं, ताहलिया मैक्ग्रा और किम ग्रेथ ने 3-3 विकेट हासिल किए।