मुंबई। IVPL 2024 : इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का पहला सीजन 23 फरवरी 2024 से देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस लीग में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग के मैच 23 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक खेले जाएंगे। इस लीग का इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस लीग के जरिए कई बड़े पूर्व खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे। इन बड़े नामों में वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल भी शामिल है।
Embarking on the Train The Veteran Express, our players are geared up for a thrilling journey to the Indian Veteran Premier League at Dehradun.@hershybru @iamyusufpathan @sreesanth36 @ImRaina @virendersehwag @henrygayle @KentROSystems #virendersehwag #sureshraina #ivpl pic.twitter.com/PMULbom8qA
— Indian Veteran Premier League (@ivplt20) February 6, 2024
वीरेंद्र सहवाग करेंगे मुंबई चैंपियंस टीम की कप्तानी
IVPL 2024 के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई चैंपियंस टीम की कमान संभालेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने एक बयान में कहा कि मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं मुंबई चैंपियंस के लिए खेलूंगा। देहरादून में आप सभी से मिलता हूं।
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को गंवानी पड़ेगी मेजबानी! इस बार फंस गया बड़ा पेंच
इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में हैं 6 टीमें
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया IVPL 2024 को करवा रहा है। इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग छह टीमों के बीच खेली जाएगी। इनमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस शामिल हैं। हर टीम में दुनिया भर के प्रतिष्ठित खिलाड़ी खेलेंगे। हर टीम में दुनिया भर से चार से पांच प्रतिष्ठित खिलाड़ी होंगे।
IND vs ENG: विराट चाहे लौटे या नहीं, तय हैं टीम इंडिया में 5 बड़े बदलाव
ये दिग्गज खिलाड़ी लीग में आएंगे नजर
इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स और प्रवीण कुमार जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी एक-साथ खेलते हुए नजर आएंगे। IVPL 2024 के जरिए क्रिकेट फैंस को उनकी पुरानी यादें ताजा करने का मौका मिलेगा।