हरारे। Doping: पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाड़ी वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ पर प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। जिसके बाद टेस्ट में दोनों के प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने की पुष्टि हुई। अब जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ को बैन कर दिया गया है। दोनों क्रिकेटर 4 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। वहीं, वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ ने जांच कमिटी के सामने प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने स्वीकार की। पिछले साल दिसंबर महीने में दोनों क्रिकेटरों का डोप टेस्ट हुआ था।
IPL 2024: गुजरात टाइटंस को झटका, राशिद खान का इस सीजन में खेलना मुश्किल
प्रतिबंध के साथ ही वेतन का 50 फीसदी जुर्माना लगा
इसके अलावा वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ पर 50 फीसदी फाइनल लगा है। दोनों क्रिकेटरों को अपनी सैलरी से 50 फीसदी फाइन के तौर पर देने होंगे। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट नशीली दवाओं और Doping पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है। हमारी कमिटी ने पाया कि जिन ड्रग्स का इस्तेमाल वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ ने किया, वह प्रतिबंधित है। लिहाजा यह गंभीर अपराध है, साथ ही दोनों क्रिकेटरों ने नियमों को तोड़ा। वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ के कारण हमारी बदनामी हुई है।
ICC U-19 WC: भारत की युवा ब्रिगेड ने आयरलैंड को 201 रनों से हराया, मुशीर खान का शानदार शतक
केविन कसुजा पर भी गिरेगी गाज!
वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुटुआ के अलावा केविन कसुजा पर प्रतिबंधित ड्रग्स इस्तेमाल करने का आरोप लगा। पिछले महीने डोप टेस्ट में केविन कसुजा फेल हो गए थे। Doping में फंसने के बाद केविन कसुजा को फिलहाल क्रिकेट गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, केविन कसुजा पर अंतिम फैसला सुनवाई के बाद लिया जाएगा। आपको बता दें कि वेस्ली मैधेवेरे जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अहम खिलाडिय़ों में से एक हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 2 टेस्ट, 36 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वहीं, ब्रैंडन मावुटा ने जिम्बाब्वे के लिए कुल 26 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 टेस्ट, 12 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं।