कानपुर। Ranji Trophy 2024 में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के पहले ही दिन बंगाल के 5 विकेट झटके। 6 साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी कर रहे स्विंग किंग भुवनेश्वर ने अपने शानदार प्रदर्शन से बंगाल के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। ग्रीन पार्क में यूपी और बंगाल के बीच खेले जा रहे इस मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवर में सिर्फ 60 रन बनाए। जवाब में बंगाल की टीम ने 28 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं।
PAK vs NZ: बड़े स्कोर के आगे पाकिस्तान का सरेंडर, न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीता पहला टी20
भुवनेश्वर ने मारा पंजा
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने Ranji Trophy 2024 से छह साल बाद फर्स्ट क्लास वापसी जबरदस्त वापसी की है। भुवी ने अपनी स्विंग के दम पर बंगाल के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। उन्होंने 13 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट लिए। भुवनेश्वर ने ओपनर सौरव पाल (13 रन), सुदीप कुमार घरामी (0), अनुस्टुप मजुमदार (12 रन), कप्तान मनोज तिवारी (3 रन) और अभिषेक पोरेल (12 रन) जैसे युवा सितारे को सस्ते में चलता किया।
IND vs PAK: दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज संभव, पीसीबी चीफ का बड़ा बयान
60 रन ढेर हुई यूपी की टीम
Ranji Trophy 2024 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम का कोई भी बल्लेबाज बंगाल के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। टीम के लिए समर्थ सिंह ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। उनके अलावा टीम के महज तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बंगाल की ओर से मोहम्मद कैफ ने 5.5 ओवर में 14 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। वहीं, सूरज जायसवाल ने 3 विकेट झटके।
भुवनेश्वर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
Ranji Trophy 2024 में यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करिअर में भारत के लिए तीनों फॉर्मेटों में 229 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 294 विकेट झटके हैं। फिलहाल, वे 14 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भुवी ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी-20 और वन-डे डेब्यू किया था।
IND vs AFG 1st T-20: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, शिवम दुबे ने जड़ा अर्धशतक
वहीं, टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की। भुवनेश्वर ने टेस्ट के 21 मैचों में 26.1 औसत और 2.95 की इकोनॉमी से 63 विकेट लिए हैं। वहीं, वन-डे में उन्होंने 121 मैचों में 35.11 की औसत और 5.08 की इकोनॉमी के साथ 141 विकेट झटके हैं। जबकि, टी-20 में भुवी ने 87 मैचों में 23.1 की औसत और 6.96 की इकोनॉमी से 90 विकेट चटकाए हैं।