केपटाउन। IND vs SA: साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट में खेलने उतरेगी। टीम इंडिया के लिए अब तक यह दौरा काफी अच्छा रहा है। 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी हासिल की। इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम जीत हासिल कर अपने पुराने रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी। पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के ऐतिहासिक सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगा। 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच माना जाता है। भारत के लिए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच काफी ऐतिहासिक रहे हैं। खासतौर पर पिछले तीन बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
NZ vs BAN 3rd ODI: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 98 पर निपटाया, 9 विकेट से जीता मैच; रचा इतिहास
इतिहास रचने पर होगी रोहित शर्मा की निगाहें
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा वापसी करने जा रहे हैं। IND vs SA टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए इस धुरंधर की नजर उस उपलब्धि को हासिल करने पर होगी जिसे अब तक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया। टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही और वह मेजबान टीम को पहली बार उसके घर पर टेस्ट सीरीज में हराना चाहेंगे। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है यह सभी जानना चाहते हैं।
ऐसी होगी कोच और कप्तान की पसंदीदा प्लेइंग इलेवन
पहले टेस्ट में ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगे जिन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी छोड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को चुना है। चौथे नंबर पर दिग्गज विराट कोहली आएंगे तो इसके बाद IND vs SA पहले टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका निभाने के दावेदार केएल राहुल हो सकते हैं।
NZ vs BAN T20 Series: न्यूजीलैंड ने की टीम की घोषणा, विलियमसन और जेमीसन बाहर
प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना लगभग तय, अश्विन पर संशय
ऑलराउंडर की बात करें तो रवींद्र जडेजा स्पिनर और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी तिकड़ी की बात करें तो मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वह अनुभवी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि IND vs SA पहले टेस्ट में आर अश्विन को शामिल करने पर भी विचार किया जा सकता है।
INDW vs AUSW: भारत को 157 रन की बढ़त, दीप्ति-वस्त्राकर ने धमाकेदार बल्लेबाजी
IND vs SA पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।