रेनेस। French Open Badminton: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी हार के साथ फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके साथ ही भारत की चुनौती इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गई। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु दूसरे दौर के एकल मुकाबले में थाईलैंड सुपानिदा कटेथोंग के खिलाफ पहला गेम 21-18 से जीत गईं। लेकिन, दूसरे गेम में जब वह 1-1 से बराबर चल रही थी तब उन्होंने घुटने में कुछ परेशानी के कारण मैच को बीच में ही छोड़ दिया। वहीं, सात्विक और चिराग को इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान से अंतिम-16 के मैच में 23-25, 21-19, 19-21 से हार मिली।
French Open Badminton: लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत पहले ही दौर में हारकर बाहर
सिंधु ने बाएं घुटने में चोट के बाद मैच छोड़ा
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु French Open Badminton में थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग के खिलाफ महिला एकल राउंड ऑफ 16 मैच के दौरान बाएं घुटने में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गईं। पीवी सिंधु ने पहले गेम को 21-18 से जीता था, लेकिन दूसरे गेम की शुरुआत में जब स्कोर 1-1 से बराबर था तब रिटर्न शॉट खेलते समय उनका पैर नीचे की तरफ खिंच गया। मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद, पीवी सिंधु ने अपने कोच हाफिज हाशिम से सलाह ली और टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
World Cup 2023: आज पाकिस्तान को वापसी की उम्मीद, सामने है द. अफ्रीका; बदल जाएगी प्लेइंग XI
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी किया निराश
French Open Badminton के एक अन्य मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर 1 पुरुष युगल जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से 23-25, 21-19, 19-21 से हार मिली। एशियन गेम्स 2023 के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पहले गेम में 18-13 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने जल्द ही वापसी करते हुए स्कोर 18-18 से बराबर कर लिया। लेकिन, तीन बार के विश्व चैंपियन मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान ने 1-0 की बढ़त लेने के लिए अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा।
World Cup 2023: श्रीलंका की जीत से दहला पाकिस्तान, प्वाइंट टेबल में भारी बदलाव
दूसरा गेम रहा रोमांचक लेकिन मिली हार
दूसरे गेम में भी खिलाडिय़ों के बीच काफी रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। इसके बाद मुकाबला निर्णायक गेम में चला गया। अंत में भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन और पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत अपने-अपने पहले राउंड के मैच हारकर French Open Badminton की पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर हो गए थे। अब भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंगलवार से शुरू होने वाले हायलो ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में एक्शन में होंगे।