World Cup 2023: हार की हैट्रिक बचाने उतरेगा पाकिस्तान, सामने अफगान चुनौती; ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
86
ICC World Cup 2023 pakistan vs afghanistan match today, pak vs afg, updates and record, playing xi
Advertisement

चेन्नई। World Cup 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के ज़रिए अफगानिस्तान 11 साल पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी। दोनों के बीच 11 पुरानी वनडे की जंग में अफगानिस्तान अब तक फतह हासिल नहीं कर सकी है। विश्व कप से पहले दोनों के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में काफी करीबी मुकाबले देखने को मिले थे। वनडे विश्व कप में अब तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक ही मुकाबला खेला गया है, जिसमें पाकिस्तान ने बाज़ी मारी है और अब दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत 2023 के वनडे विश्व कप में होगी। ऐसे में दोनों के बीच होने वाली जंग काफी दिलचस्प होगी।

World Cup 2023: भारत ने खत्म किया 20 साल का इंतजार, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

किस टीम का पलड़ा भारी

दोनों टीमों ने अब तक 7 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में आमना-सामना किया है और हर बार मेन इन ग्रीन विजेता बनकर उभरी है। कुछ महीने पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था। उस श्रृंखला से पहले, दोनों एशियाई टीमें आखिरी बार 2019 आईसीसी वनडे विश्व कप में मिले थे। पाकिस्तान ने वह रोमांचक मुकाबला 3 विकेट से जीता था। इस बार भी ऐसा कुछ होने की उम्मीद है। अब देखना यह है कि World Cup 2023 में पाकिस्तान अपना दबदबा कायम रखता है या अफगानिस्तान एक बार फिर वर्ल्ड कप में उलटफेर करती है।

नहीं रहे Sir Bobby Charlton, शोक में डूबा फुटबॉल जगत; प्लेन क्रैश में मौत को हराया

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

World Cup 2023 का आज का मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की सतह काफी धीमी है। इस वजह से चेपॉक में स्पिनर्स का बोलबाला रहता है, लेकिन इस मैदान पर बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर पहले पारी का औसत स्कोर 237 रनों का है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 25 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 10 बार जीत दर्ज की है। वहीं, 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। ऐसे में यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।

World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का क्रम तोड़ना चाहेगा भारत, हार्दिक मैच से बाहर

यहा देखें मैच का लाइव प्रसारण

World Cup 2023 का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल ऐप पर मुकाबला देखना चाहते हैं, तो आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। आप बिना कोई चार्ज दिए मुफ्त में मैच देख सकते हैं।

World Cup 2023: रन बनाने में रोहित से आगे निकले रिजवान, बन गए नं. वन

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर/ शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ।

अफगानिस्तान: हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजाई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here